Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में एक बंदर और बाइक सवार के बीच का टकराव फिल्मी सीन जैसा लग रहा है। बंदर ने जिस तरह पीछा किया और फिर बाइक सवार को “किक” मारी, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

बाइक के सीधे नीचे गिर जाता है शख्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर trollismm_ ने पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चलाते हुए सड़क से गुजर रहा होता है। अचानक पीछे से एक बंदर उसे दौड़ाता है और फिर उस पर झपटता है। बंदर छलांग लगाकर बाइक सवार को एक जोरदार किक मारता है, जैसे किसी एक्शन मूवी का सीन हो। किक की वजह से आदमी बाइक के सीधे नीचे गिर जाता है। जबकि बंदर दौड़कर भाग जाता है।

कितना दर्द सहा होगा… गोद लिए जाने के बाद नए मम्मी-पापा ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, फूट-फूटकर रो पड़ी बच्ची, भावुक कर रहा Viral Video

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – “मंकेश बेटा मस्ती नहीं।” यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक यूजर ने लिखा, “मंकेश भाई को कांड करने की आदत लग गई है।” दूसरे ने मजाक में कहा, “मंकेश भाई की किक से बचना नामुमकिन है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कांड रुकनी नहीं चाहिए आदमी से भी या जानवर से भी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इस बंदर ने को हद ही कर दी।” वहीं, कुछ लोगों ने तो यह भी लिखा कि “बंदर अब इंसानों को ज्यादा ही परेशान करने लगे हैं।”

एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ, पानी पीकर तोड़ा व्रत, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, अब तस्वीरें हो रहीं Viral

हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन लोगों को यह इतना मजेदार लगा कि हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। कुछ ने इसे एनिमल ह्यूमर का बेस्ट उदाहरण बताया, तो कुछ ने कहा कि जानवरों के हावभाव भी इंसानों जैसे हो चले हैं। वीडियो देखकर एक बात तो साफ है कि इंटरनेट पर मजेदार और अनोखे पल कभी खत्म नहीं होते। बंदर का यह “फाइट सीन” आने वाले दिनों में भी सोशल मीडिया यूजर्स की फेवरेट क्लिप बनने वाला है।