Viral Girl Monalisa Latest Video: महाकुंभ फेम मोनालिसा याद है आपको? अरे… वही लड़की जिसने पूरी जनता को अपनी सागर-सी आंखों का दीवाना बना दिया था। वो ही लड़की जो महाकुंभ आई तो माला बेचने थी, पर अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा का विषय बन गई। लोग इस कदर उसके साथ फोटो और वीडियो बनाने को आतुर हुए कि उसे आखिरकार अपने घर इंदौर लौटना पड़ा।
डायमंड कंपनी ने ऐड शूट किया
हालांकि, अब महाकुंभ खत्म हो चुका है, लेकिन मेले के कारण चर्चा में आई मोनालिसा का फेम दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि लोग उसे इवेंट में बुला रहे, पार्टी में बुला रहे। यहां तक कि एक डायमंड कंपनी ने उसके साथ एक ऐड भी शूट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – VIRAL माला वाली ने महाकुंभ में 10 दिनों में कमाए 10 करोड़ रुपये! दावों पर मोनालिसा ने क्या कुछ कहा?
ऐड शूट के वीडियो में मोनालिसा वेस्टर्न ड्रेस फ्लॉन्ट करते दिख रही है। साथ ही उसने लैब ग्रोन हीरे के गहने भी पहन रखे हैं। वीडियो के लिए मोनालिसा को इस कदर रेडी किया गया है कि एक नजर में उसे देखकर पहचानना यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐड शूट में मोनालिसा बिल्कुल प्रोफेशनल मॉडल की तरह एक्सप्रेशन दे रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो ने यूजर्स को चौंका दिया है। यूजर्स एक पल को मोनालिसा को नए अवतार में पहचान तक नहीं पा रहे। हालांकि, बाद में वो उसकी तारीफ करने नजर आ रहे हैं। जबकि, कुछ यूजर्स उसे ट्रोल भी करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें – VIDEO: केरल पहुंची मोनालिसा, मॉडर्न अवतार देख फैन्स हुए इंप्रेस, कुछ इस अंदाज में किया स्वागत
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “किस्मत हो तो मोनालिसा जैसी।” दूसरे यूजर ने कहा, “पढ़कर कोई फायदा नहीं है। अब कल से मैं भी माला बेचना शुरू कर देती हूं।” तीसरे यूजर ने कहा, “यह बंजारन ही अच्छी दिखती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हर लड़की अपने आप में खूबसूरत होती है.. वह ही सिर्फ खूबसूरत नहीं है… खूबसूरती ही ग्लैमर का राज है…”
