भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के विधायकों के बीच 20 – 20 मैच खेला गया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में सपा विधायकों ने बीजेपी विधायकों को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में टॉस जीतकर बीजेपी ने पहले बैटिंग करी। सोशल मीडिया पर इस को लेकर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अखिलेश ने खिलाड़ियों से की मुलाकात : सपा की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने ट्रॉफी के साथ फोटो भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग कई तरह की बात कह रहे हैं। कुछ लोग अखिलेश यादव पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने ईवीएम का भी जिक्र किया है।

यूजर्स ने यूं ली चुटकी : अभिमन्यु पांडे नाम के टि्वटर यूज़र ने सवाल किया कि यहां EVM नहीं थी क्या? चंगेज खान ने कमेंट किया – यहां भी 2022 की तरह फ्रेंडली खेले होंगे। जय कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसी बहाने समाजवादी पार्टी को खुश होने का बहाना मिला। आशीष सिंह नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ कोई नहीं 2027 में हम जीतेंगे।’ विनय गोयल नाम के एक यूजर ने लिखा – चलिए कहीं तो जीत नसीब हुई।

चंद्रभान यादव ने कमेंट किया कि सुना है इसमें ईवीएम नहीं थी। लाला नाम के एक समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं – कहीं तो जीत लेने दो बेचारों को, 2014 के बाद से ही हर जगह हार ही रहे हैं। अरविंद कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि ये बीजेपी के विधायक सब अनफिट हैं, बैठकर सत्ता की मलाई खाते रहेंगे तो कैसे जीतेंगे। सद्दाम नाम के एक यूजर ने हंसने वाली कि इमोजी के साथ कमेंट करते हैं, ‘ अगर मैच ईवीएम से होता तो समाजवादी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाती।’

रिचा यादव नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि अगर इसमें बीजेपी घोटाला कर पाती तो रिजल्ट कुछ और होता पर यह मैच तो लाइव था इसलिए समाजवादी पार्टी जीत गई। नारायण नाम के एक यूजर सवाल करते हैं कि इसमें बेईमानी का आरोप नहीं लगाया? विपिन मिश्रा ने कमेंट किया, ‘ 2022 चुनाव की हार का बदला लिया गया है, इसी बात पर सपा वाले जाकर मिठाई खाएं।’