MCD चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP Leader) के नेता आपस में ही उलझते नजर आ रहे हैं। AAP विधायक गुलाब सिंह यादव (AAP MLA Gulab Singh Yadav) पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा तो कार्यकर्ता अपने ही नेता से नाराज हो गए। गुलाब सिंह नाराज नेताओं और समर्थकों को मनाने के लिए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कार्यकर्ताओं का एक गुट गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) पर भड़क गया और उनके साथ हाथापाई की। इसके बाद विधायक को वहां से निकलकर जाना पड़ा। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा है तो गुलाब सिंह यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।

AAP कार्यकर्ताओं ने की विधायक से मारपीट

नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए मटियाला से आप विधायक (Matiala AAP MLA) ने बैठक तो बुलाई लेकिन बैठक के दौरान ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और गुलाब सिंह यादव के साथ हाथपाई भी की। हाथापाई के बाद विधायक को बैठक छोड़कर जाना पड़ा। छावला पुलिस थाने (Chhawla Police Station) में इस मामले को लेकर एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। भाजपा ने वीडियो जारी कर आप पर तंज कसा है। वहीं गुलाब सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों को भाजपा नेता बचाने की कोशिश कर रहे हैं। AAP विधायक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भाजपा नेताओं ने ऐसे ली चुटकी

गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट का वीडियो शेयर कर बीजेपी दिल्ली (BJP Delhi) के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, ” पिट गए AAP के विधायक जी, आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा। केजरीवाल जी, ऐसे ही AAP के सभी भ्रष्टाचारी विधायकों का नंबर आएगा।” भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह (BJP MP Parvesh Sahib Singh) ने लिखा, “अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भ्रष्टाचार में इतने डूब चुके हैं कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी टिकट का लालच देकर लूटने से नहीं छोड़ा। AAP विधायक गुलाब सिंह की आप कार्यकताओं ने पिटाई कर दी क्योंकि विधायक जी ने पैसे लेकर टिकट बेच दी।”

दिल्ली भाजपा नेता अनिल यादव ने लिखा कि MCD चुनाव में टिकट बेचने का असली मास्टरमाइंड तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं, आप विधायक गुलाब सिंह यादव की टिकट के बदले वसूली करने के आरोप में पिटाई का वीडियो देखकर अब कहीं केजरीवाल और सिसोदिया की मेमोरी ना चली जाये। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट का लिखा कि मटियाला से AAP विधायक गुलाब सिंह को AAP के ही लोगों ने मार कर भगाया। पैसे लेकर MCD की टिकट बेचने का आरोप था। घटना क़ुतुब विहार गोयला डेयरी AAP कार्यालय की है। ये देख कर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की नींद उड़ गई होगी। गिरोह के सरगना तो आख़िर यही दोनों हैं।

गुलाब सिंह यादव का आरोप

वहीं गुलाब सिंह यादव (Gulab Singh Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि भाजपा बौखला गई है, भाजपा टिकट बेचने के बेबुनियादी आरोप लगवा रही है। अभी में छावला थाने में हूं, मैंने देखा भाजपा का निगम पार्षद व इस वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार उन लोगों को बचाने थाने में मौजूद हैं, इससे बड़ा सबूत और क्या होगा? मीडिया यहां मौजूद है भाजपाईयों से जरूर सवाल पूछे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भाजपा उम्मीदवार थाने के अंदर आरोपियों की पैरवी कर रहा है, भाजपा बुरी तरह नगर निगम चुनाव हार रही है, जितनी मर्जी साजिश कर लें।