मिजोरम की राजधानी आईजोल में चल रहे स्टेट गेम्स 2019 में सोमवार को मैच के बीच में वॉलीबाल की एक बड़ी महिला खिलाड़ी ललवेंटुलांगी बच्चे को स्तनपान कराने लगी। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर होने पर लोगों ने जमकर तारीफ की। लोगों ने कहा मैदान पर इस तरह दोहरी जिम्मेदारी निभाना बड़ी बात है। वॉलीबॉल खिलाड़ी ललवेंटुलांगी राज्य के तुईकुम क्षेत्र की टीम के लिए खेलती हैं।

तस्वीर को कई लोगों ने शेयर किया : फेसबुक यूजर निंग्लुन हंगल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “खेल के बीच में ललवेंटुलांगी ने अपने 7 महीने के बच्चे का ध्यान रखा। उन्होंने अपने खेल के साथ मातृत्व धर्म निभाया। यह साहस का काम है।” उन्होंने बताया, “तस्वीर वायरल होने पर लोग उनके समर्पण और साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।”

Hindi News Today, 10 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

लोग बोले- ललवेंटुलांगी ने दिल जीत लिया : मिस हंगल ने कहा कि ललवेंटुलांगी ने अपने सात महीने के बच्चे को मैदान में स्तनपान कराकर लोगों का दिल जीत लिया। राज्य के खेल मंत्री ने भी उनकी प्रशंसा की और दस हजार रुपए देने की इच्छा जताई। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने तस्वीर की प्रशंसा करते हुए उनको  ‘बहादुर’ बताया, जबकि एक अन्य ने ‘प्रशंसनीय’ कहा। एक तीसरे व्यक्ति ने तस्वीर शेयर करते हुए प्रशंसा की इमोजी लगाई।

मिजोरम के खेल मंत्री ने दिए 10 हजार रुपए : उनके काम से खुश होकर मिजोरम के खेल मंत्री राबर्ट रोमाविया रोइट ने भी तस्वीर को ट्वीट किया और उनको प्रशंसा के रूप में 10,000 रुपए देने के निर्णय की घोषणा की। उन्होंने भी उनके काम की तारीफ की। लोगों ने लिखा ललवेंटुलांगी कई लोगों के लिए प्रेरणादायी बनेंगी।