अभी मध्य प्रदेश के सीधी में दलित शख्स के साथ हुए अमानवीय हरकत पर खड़ा हुआ विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स अपनी चप्पल पर थूककर दूसरे शख्स को उसे चाटने पर मजबूर कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सफाई भी आई है।
मिर्जापुर का वीडियो हो रहा वायरल
जानकारी के अनुसार, दिलीप मिश्रा नाम के शख्स ने सनोज कन्नौजिया से आठ हजार रुपए उधार लिए थे। दिलीप मिश्रा लाइटमैन का काम करता था। वह सनोज के पैसे को समय पर नहीं लौटा पा रहा था। इसके बाद सनोज ने उसे बुलाया और उसके साथ अमानवीय हरकत की। सनोज ने चप्पल पर थूककर दिलीप को चाटने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस ने कही ये बात
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस से कार्रवाई की मांग हुई। पुलिस ने कहा कि वीडियो तीन महीने पुराना है। इस मामले में दिलीप मिश्रा की तहरीर पर सनोज कन्नौजिया को जेल भेजा गया था। अभी इस मामले में कार्रवाई प्रचलित है।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
ट्विटर यूजर @ShubhamShuklaMP ने लिखा, ‘दिलीप मिश्रा को गांव के ही रहने वाले सरोज कनौजिया ने चप्पल में थूक चटाया। इतना अमानवीय कृत्य। बेहद घटिया यह कारनामा UP के मिर्जापुर का है। सीधी कांड में जातिवाद का नंगा नाच करने वालों यहां नहीं बोलोगे?’ बृजेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मिर्जापुर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिलीप मिश्रा को सनोज कन्नौजिया थूक चटा रहा है। इसलिए देश की मीडिया और नेताओं मे इस अमानवीय घटना को लेकर सन्नाटा है।’
एक अन्य ने लिखा, ‘क्या इस चप्पल के जैसे सोच पर बुलडोजर चलवा सकते हो बाबा योगी आदित्यनाथ?’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह सब राजनीतिक कुकृत्य से उपजी नफरत है। सत्ता पर काबिज होने के लिए नेताओं ने समाज को दूषित कर दिया है। दोषी को सजा मिलनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये किसी भी जाति का हो, कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। किसी तरह से इस तरह के दोषी नहीं बचने चाहिए।’
वीडियो वायरल होने के बाद जब सोशल मीडिया पर पुलिस से कार्रवाई की मांग हुई तो पुलिस ने बताया कि मामला तीन महीने पुराना है। इस मामले में आरोपी सनोज कन्नौजिया को गिरफ्तार किया गया था।
