मिर्जापुर डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि बाणसागर से बिना रोस्टर व बिना डीएम के अनुमति के ही डैम का पानी प्रयागराज के लिए छोड़ दिया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिना अनुमति पानी छोड़े जाने पर भड़कीं जिलाधिकारी
जिलाधिकारी किसानों की ओर से सिंचाई से संबंधित शिकायतों और सिंचाई के लिए सुविधा मुहैया कराने के मुद्दे पर बैठक कर रही थी। इसमें सीडीओ सिंचाई प्रखंड के सभी अधिकारी और किसान एसोसिएशन के लोग शामिल हुए थे। इस दौरान किसानों ने बाणसागर से बिना किसी रोस्टर और डीएम के अनुमति के मेजा डैम से प्रयागराज को पानी भेजे जाने की शिकायत की। इस पर डीएम ने सवाल जवाब किया और नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।
अधिकारी को जमकर लगाई लताड़
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर बात में हमारी उपेक्षा? हमारा जनपद, जनपद नहीं है क्या? अगर पानी है तो सब लें और नहीं है तो सब भुगतें। ऐसा थोड़ी है कि एक जनपद भुगतेगा और बाकी जनपद को पानी मिलेगा। दिव्या मित्तल ने पूछा कि अगर रोस्टर में नहीं था तो ये पानी किसके आदेश पर छोड़ा गया? रोस्टर पर जब डीएम का हस्ताक्षर नहीं था तो पानी कैसे खुला?
उन्होंने कहा कि आप मिर्जापुर में हैं, और मिर्जापुर के डीएम के आदेश के बिना पानी कैसे छोड़ा गया। मुझे किसी जनपद से मतलब नहीं है। अगर वहां पौधे सूख रहे हैं तो हमारे भी तो सूख रहे हैं। ये कौन तय करेगा कि पानी कहां ज्यादा जरूरी है, इसका निर्णय आप करेंगे? आपको किसने अधिकृत किया? अगर जनपद की जरूरत पूरी नहीं हो रही है तो पानी कैसे छोड़ा गया?
डीएम के सवाल और नाराजगी के आगे सारे अधिकारी सन्न थे। किसी के पास डीएम के सवालों का जवाब नहीं था। सोशल मीडिया पर भी जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का वीडियो वायरल है और लोग दिव्या मित्तल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह अपने जनपद के लिए किसी अधिकारी को आक्रोशित होते नहीं देखा है।