उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक चचा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। चचा ने अकेले अयोध्या सहित यूपी में माहौल बना रखा है। हर तरफ यह चचा वायरल हो रहे हैं, इन्होंने वोट देने के बाद कुछ ऐसा कह दिया है कि बीजेपी और सपा में जंग छिड़ गई है। कई लोग इस चचा को पलटीमार बोल रहे हैं, लोगों का कहना है कि बड़ी जल्दी चचा ने पलटी मारी है। खैर, चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है। क्यों इतना हो-हल्ला मचा है और हंगामा क्यों बरपा है।
दरअसल, वोट के बीच एक यूट्यूबर बाबा से बार-बार पूछ रहा है कि आपके कितने वोट डाले हैं तो वे बार-बार कह रहे हैं कि छह वोट डाले हैं। उनका कहना है कि वे अकेले बीजेपी को 6 वोट मार आए हैं। यूट्यूबर उनसे बार-बार यह सवाल कर रहा है कि क्या आपने अकेले 6 वोट दिए हैं तो वे कहते नजर आ रहे हैं कि हां। इस वीडियो को सपा को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। हालांकि अब बीजेपी ने भी इन चचा का एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने बयान से पलटी मार चुके हैं, उनका कहना है कि उनके घर के 6 सदस्यों ने अलग-अलग बीजेपी को वोट डाला है। अब चचा का दूसरा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। देखिए लोगों ने इस वीडियो पर क्या कहा है?
लोगों ने क्या किए कमेंट्स-
-देख रहे हो विनोद……….
कैसे बाबा जी अपने बयान से पलट गए? और बात को कैसे गोल -गोल घुमा रहे हैं?
-इनके घर में 6 है ही नहीं।
-समाजवादी का कार्य ही यही है।
- विनाशकालय विपरीत बुद्धि।
- बताइए एक आदमी 6 वोट डाल रहा है और बाहर आकर बता भी रहा है कि हम भाजपा को 6 बार वोट देकर आए हैं।
- यह सब धांधली मिल्कीपुर उपचुनाव में हो रही है।
-चचा सच्चे हिंदू है 6 वोट अकेले डाल आए, चुनाव आयोग ने ये अच्छी सुविधा दी है।