इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान माइकल वॉन इन दिनों भारत में है। माइकल वॉन यहां आईपीएल में बतौर विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं और आईपीएल मैचेज के लिए देश के अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रहे हैं। माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और ट्वीट कर अपने कमेंट साझा करते रहते हैं। हालांकि उनके ताजा ट्वीट ने भारतीय यूजर्स को थोड़ा नाराज कर दिया है। दरअसल माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा कि “उन्हें भारत में यात्राएं करने में बड़ा मजा आता है…आज सुबह की बात करें तो हमने सड़क के बीचों बीच हाथी, गाय, ऊंट, भेड़, बकरी और सूअर देखे।”

माइकल वॉन ने शायद हल्के-फुल्के अंदाज में यह ट्वीट किया, लेकिन भारतीय यूजर्स ने इस ट्वीट के लिए उन्हें आड़े हाथों ले लिया। भारतीय यूजर्स ने माइकल वॉन पर भारत और भारतीयों की बेइज्जती करने का आरोप लगाया। कुछ यूजर्स ने हालांकि माइकल वॉन की बात का समर्थन भी किया। बता दें कि माइकल वॉन भारत में यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं।

बता दें कि हाल ही में माइकल वॉन ने विराट कोहली को आईपीएल में आराम देने की वकालत की थी। अपने एक ट्वीट में माइकल वॉन ने लिखा था कि “भारत यदि समझदार होगा तो वह वर्ल्ड कप के लिए विराट कोहली को आराम देगा। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उसे आराम देना जरुरी है।” माइकल वॉन के इस ट्वीट से कई लोगों ने सहमति जतायी थी। विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन अभी तक खेले गए 6 मैचों में आरसीबी एक भी मैच नहीं जीत सकी है।