Crocodile Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं। हमें लगता है कि यह कैसे संभव है। एक पल को हमें डर का भी एहसास होता है। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो शख्स विशालकाय मगरमच्छ को बाइक पर लेकर जाते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो देख यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर bilaleditzz20 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दो युवक बाइक पर विशाल मगरमच्छ को लेकर तेज गति से जा रहे हैं। बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने खूंखार जानवर के पिछले हिस्से को पकड़ रखा है। जबकि मगर का मुंह बाइक की टंकी पर रखा हुआ है।

विशालकाय कोबरा को रेस्क्यू करने पहुंचा था शख्स, अपना रहा था हर पैंतरा, तभी सांप ने फैलाया फन और…, दिल की धड़कनें बढ़ा रहा King Cobra का Viral Video

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने वीडियो को AI वीडियो बताया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “असलियत में कोई ऐसा नहीं कर सकता। पक्का वीडियो AI जेनरेटेड है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पूरा मगरमच्छ समाज डरा हुआ है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ भी मन में सोच रहा होगा कि कैसे-कैसे लोग रहते हैं यहां।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “बड़े खतरनाक लोग हैं भाई।”

पिता ने छोटी-सी बिटिया के हाथ में पकड़ा दिया छिपकली का बच्चा, फिर बच्ची ने जो किया…, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स

गौरतलहब है कि बीते दिनों भी इंटरनेट पर एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो उत्तर प्रदेश के बलुंदशहर का था। यहां बीते दिनों एक गांव में बच्चों के एक समूह ने 15 फीट लंबे भारतीय रॉक पाइथन (पायथन मोलुरस) को सड़क पर करीब 3 किलोमीटर तक घुमाया, सेल्फी ली, रील बनाई और लुप्तप्राय सरीसृप को खिलौने की तरह इस्तेमाल किया। फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…