Diwali Viral Video: दिवाली का मौसम आते ही सोशल मीडिया पर पटाखों से जुड़े मजेदार और खतरनाक वीडियो छा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक गुलेल में लक्ष्मी बम फंसाकर हवा में उछालते नजर आते हैं।वीडियो में दिखता है कि जैसे ही बम ऊपर जाता है, वह हवा में ही जोरदार धमाके से फट पड़ता है।

हवा में जाकर फटा पटाखा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर 0o_yes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है को देखकर लोग हैरान भी हैं और डरे हुए भी। कुछ सेकंड के इस क्लिप में युवक एक बड़ी गुलेल में लक्ष्मी बम लगाते हैं और उसे ऊपर की ओर फेंकते हैं। जैसे ही बम आसमान में जाता है, तेज धमाके की आवाज गूंजती है और कैमरे के पीछे मौजूद लोग हंसने लगते हैं।

दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यूपी-बिहार के लोगों में घमासान, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खचाखच भीड़ का Viral Video देख लगेगा डर

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं। कुछ हैरान हैं तो कुछ ने इस हरकत को खतरनाक बताया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

यूजर्स ने इस तरह की हरकत गैर-जिम्मेदाराना बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग न केवल खुद की बल्कि आसपास के लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “दिवाली में इस तरह की हरकत करने की जरूरत नहीं है। खुद भी सेफ रहें और आसपास के लोगों को भी सेफ रखें।”

मंडप में बैठी दुल्हनिया को आ रही थी नींद, बैठे-बैठे लगी सोने फिर दूल्हे ने जो किया, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी

विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि पटाखों का गलत इस्तेमाल हादसों को जन्म दे सकता है। खासकर लक्ष्मी बम जैसे हाई-इंटेंसिटी पटाखों को किसी अन्य वस्तु के साथ प्रयोग करना बेहद जोखिम भरा होता है। वीडियो भले ही मजेदार लगे, लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि दिवाली की खुशियां सुरक्षा के साथ ही पूरी होती हैं।