मेरठ में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में जमकर हंगामा हुआ है। नेताजी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथग्रहण का समारोह की तैयारी की गई थी। समारोह के शुरू होने पर वंदे मातरम करने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, वंदे मातरम् को लेकर ओवैसी की पार्टी के पार्षदों के साथ भाजपा के पार्षदों की बहस हुई। AIMIM पार्षदों पर वंदे मातरम् के दौरान ना खड़े होने का आरोप है। इसी पर भाजपा पार्षदों ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, पिटने वाले पार्षदों को सभागार से बाहर कर दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, वीडियो एक हिस्से में दिखाई दे रहा है कि सदन में जब वन्दे मातरम् गाया जा रहा था तो AIMIM के कुछ पार्षदों के अलावा सभी लोग खड़े थे। इसके बाद बीजेपी के पार्षदों ने पिटाई कर दी।

शपथ ग्रहण समारोह हुई इस मारपीट को लेकर भाजपा पार्षदों के खिलाफ FIR लिखवाए जाने की भी खबर है। AIMIM के चार पार्षदों समेत पांच का शपथ ग्रहण नहीं ही पाया है। इन पार्षदों की शपथ शनिवार को नगर निगम में कार्यालय में होगी। भाजपा और AIMIM पार्षदों के बीच हुई इस मारपीट पर पीस पार्टी प्रवक्ता शादाब चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शादाब चौहान ने कहा है, “मेरठ में मेयर व पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मारपीट की घटना लोकतंत्र में बेहद शर्मनाक है। कान खोलकर सुनो संविधान में वंदे मातरम या भारत माता की जय बोलना आवश्यक नहीं है और हम किसी को अपनी देशभक्ति का प्रमाण क्यों दें? भारत हम सबका है, सविधान से चलेगा।”

शादाब चौहान ने यह भी कहा कि मैं पार्षदों से कहना चाहता हूं कि कोई मां का लाल हमें देशभक्ति दिखाने और नारा बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम शुरू होने पर कुछ AIMIM के पार्षद बैठे रहे और उन्होंने विरोध किया। जिसका विरोध अन्य पार्षदों ने किया।मौके पर नारेबाजी और हंगामा होने पर मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को अलग किया गया।