देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन इस पर भी जमकर राजनीति हो रही है। अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आजादी को लेकर बयान दिया है, जिस पर आप नेता नरेश बालियान ने सावरकर से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक को घसीट लिया। सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं।

क्या बोलीं मीनाक्षी लेखी?

मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘तिरंगे के लिए हमारे दिल में जो प्यार और सम्मान है, वही इसकी प्रेरणा भी है। जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो इसमें स्वतंत्रता संग्राम और गुमनाम नायक का अहम हिस्सा है।’ मीनाक्षी ने कहा कि जब लोग कहते हैं कि ‘दे दी आज़ादी हमें बिना खड्ग बिना ढाल’, मैं इससे सहमत नहीं हूं क्योंकि इस देश की भलाई के लिए सैकड़ों-हजारों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है।

आप नेता ने कसा तंज

इस पर आप नेता नरेश बाल्यान ने ट्वीट किया कि आजादी तो सावरकर के माफीनामे से मिली, अंग्रेज तंग आकर भाग गए। बाक़ी इनका बस चले तो मोदी जी को आज़ादी का क्रेडिट दे दें। इस पर ट्विटर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

आशु देवरी ने लिखा,’अब मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले बताएंगे आज़ादी कैसे मिली।’ रवि हरकनाथा नाम के यूजर ने लिखा कि कोई इसे नकार नहीं सकता कि स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों नहीं करोड़ों राष्ट्रभक्तों ने आजादी के लिए संघर्ष किया और अंग्रेजों से अपनी स्वाधीनता को छीनकर लिया है।

राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘जिनके हथियार उठाने से अंग्रेज देश छोड़ कर गए उन्हें भुला कर कांग्रेस का सिर्फ २-४ लोगों को देश की आजादी में हाथ होना, मानना सरासर गलत है। मैं लेखी के पछ में हूँ।’ मनोज चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि उनके बयान से हम सहमत है क्योंकि बिना खड्ग के आजादी मिलने से राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस और सुभाष चंद्र बोस जैसे बहुत से शहीदों का अपमान होगा।

बता दें कि देश को आजादी हुए 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस बार देश में तिरंगा तीन दिन तक लहराया जाएगा। इसी बीच केंद्रीय मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।