कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तक थमता नजर नहीं आ रहा है। इस फिल्म के विषय पर अलग – अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इस फिल्म को सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। टीवी चैनल पर इसी मुद्दे को लेकर हो रही बहस के दौरान एक पैनलिस्ट ने मीडिया पर सवाल उठाया तो एंकर भड़क गईं।

‘इंडिया टीवी’ समाचार चैनल पर हो रहे इस डिबेट के दौरान कश्मीरी एक्टिविस्ट इरफान हाफिज लोन ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए एक बयान दिया। जिस पर एंकर मीनाक्षी जोशी बुरी तरह से विफर पड़ीं। उन्होंने लोन पर चिल्लाते हुए कहा कि जब तक बॉलीवुड आपको मुसलमानों का दर्द दिखा रहा था तो बहुत अच्छा लग रहा था। 32 साल में हिंदुओं के दर्द को दिखाया गया तो यह दर्द आप लोगों के लिए नासूर बन गया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आप जैसे एक्टिविस्ट ने वहां के लोगों के दर्द को नासूर बना दिया है। उन्होंने एक्टिविस्ट पर आरोप लगाया कि आप लोग विभाजनकारी फौज को खाद पानी देते हैं। एंकर की बात पर लोन कहने लगे कि मीनाक्षी जोशी अपना एजेंडा लेकर चर्चा करने बैठती हैं। एंकर ने लोन के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि मीडिया पर कटाक्ष करने से पहले आप आईना देख लीजिए।

यूजर्स के कमेंट : सुखदेव भारती कमेंट करते हैं कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को टीवी चैनल पर बुलाकर एजेंडा चलाया जाता है। अगर इस तरह के कुछ लोग देश के खिलाफ बात करते हैं तो उनको टीवी चैनल पर बैठने क्यों दिया जाता है? दिव्यांश पटेल ने लिखा कि एंकर को फ्लावर समझे हैं क्या? फायर हैं फायर। सूर्य त्रिपाठी कमेंट करते हैं, ‘ कश्मीरी पंडितों की दर्द की बात करो तो इन लोगों को ऐसे ही दिक्कत हो जाती है।’

अमन पांडे लिखते हैं, ‘ ऐसे लोगों पर गुस्सा जायज है क्योंकि अगर इस मुद्दे पर किए गए कुतर्क पर गुस्सा नहीं आया तो फिर मेरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को देखकर बर्बाद करने वालों में आप भी शुमार हो जाती।’ जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने दसवें दिन 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।