प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा में हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार आधिकारिक बैठकों के साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय पत्रकार उनसे शिकायत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।
दरअसल एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब पीएम मोदी बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उनसे शिकायत की कि उन्हें कार्यक्रम में एंट्री नहीं दी गई है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “ओह माय गॉड! मैं इसके बारे में बात करूंगा कि ऐसा कैसे हो गया? आप लोग अपनी तबियत का ख्याल रखिए।” प्रधानमंत्री मोदी के इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता वी श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “टेलीप्रॉम्प्टर के बिना जीवन!” राज पुरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिना स्क्रिप्ट के बस यही याद आता है, स्क्रिप्ट रहता तो “हे राम” निकलता।’ रोहित जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी बिना प्रोमोटर के एक दम से गोलमाल का तुषार कपूर हो जाते हैं।’ श्यामलाल मुखी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी यूरोप में भी चुनाव लड़ने वाले हैं क्या?’
अरशद रशीद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब इन मीडिया वालो की क्लास लगना तय है?’ अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत आने के बाद इनकी क्लास जरुर लीजिएगा मोदी जी, इतनी हिम्मत इनकी कि आप से सवाल पूछ लें।’ राजेश रॉय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सियापति राम को छोड़ कर भगवान को याद किया? ये तो भारी नाइंसाफी हुई।’ बालचंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसीलिए, मोदीजी मीडिया को फेस नहीं करते।’
मुकुंद तोमर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पाकिस्तान बिरयानी खाने चले गए पाकिस्तानी दोस्त से मिलने, जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र करते हैं।’ रणवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिक्कत तो होती है भाई, जब आदत न हो तो।’ संजय शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सभी लोग लिखा भाषण पढ़तें है, यहां तो देश में एक पार्टी के नेता ऐसे हैं, जो लिखे भाषण का सही से उच्चारण नहीं कर पाते।’
अंकित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि स्वीडन से सामने आया मीडिया और पीएम का वीडियो, राहुल गांधी के पब वीडियो से अधिक चौंकाने वाला है।’ आदित्य इय्यर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब आप परीक्षा हॉल में होते हैं और पहला प्रश्न आपके द्वारा छोड़े गए अध्याय से आता है, तब ऐसा ही रिएक्शन होता है।’