रविवार को दिल्ली नगर निगम की 272 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हो गई। वोटिंग के बाद टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल का सिलसिला शुरू हो गया। एक्जिट पोल पर डिबेट के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेती लाइव शो से जुड़ने लगे। ऐसे ही एक लाइव डिबेट शो में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष उसी न्यूज चैनल और एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए उग्र हो गए। दरअसल आज तक न्यूज चैनल जो एगजिट पोल के नतीजे दिखाए जा रहे थे उसमें भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत और आम आदमी पार्टी की बुरी हार के आंकड़े आ रहे थे। एग्जिट पोल में अपनी हार देख आशुतोष बोल पड़े कि मुझे पता है ये एग्जिट पोल कैसे होते हैं। ये एग्जिट पोल सिर्फ किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जाते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष की इस बात शो की एंकर भड़क गईं। एंकर ने कहा कि आप हम पर इल्जाम लगा रहे हैं पहले आप भी पत्रकार थे और आप भी ऐसे ही करते होंगे।
अपने ऊपर शो की एंकर अंजना ओम कश्यप को हावी होता देख आशुतोष और उग्र हो गए। उन्होंने चैनल की पत्रकारिता पर ही सवाल उठाते हुए पूछ लिया कि क्या आपमें हिम्मत है कि आप नरेंद्र मोदी या अमित शाह के खिलाफ स्टोरी चला सकें। एंकर ने भी उनको उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया। एंकर ने कहा कि आप हम पर सवाल उठा रहे हैं अपना देखिए कि आप उन पत्रकारों को अपने दिल्ली सचिवालय में घुसने ही नहीं देते जो आप के खिलाफ स्टोरी करते हैं।
एक्ज़िट पोल के रिजल्ट देखकर भड़के आप नेता आशुतोष, फिर शुरू हुआ EVM राग #DelhiDangal
आजतक लाईव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/vhbxMeiHUe— आज तक (@aajtak) April 23, 2017
आपको बते दें कि आज तक चैनल पर दिखाए जा रहे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में 218 सीटें बीजेपी के खाते में और लगभग 30 सीटें आम आदमी को मिल रही हैं। इसी एग्जिट पोल को देख आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व पत्रकार आशुतोष भड़क उठे।

