दिल्ली की ‘मिनी विधानसभा’ यानी नगर निगम के चुनाव में हफ्ते भर से भी कम का वक्‍त बचा हुआ है। चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गली-मोहल्‍लों का दौरा कर रहे हैं। हाल ही में हुए राजौरी उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा के हौसले बुलंद हैं मगर विपक्षियों ने उसे नकार दिया है। एमसीडी चुनावों की लड़ाई इस बार सोशल अखाड़े पर भी लड़ी जा रही है। सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर बीजेपी, AAP और कांग्रेस के लोग एक दूसरे पर निशाना लगाने के लिए ट्रेंड चला रहे हैं। सोमवार (17 अप्रैल) को जहां #राशन_कार्ड_भाजपा_के_साथ ट्रेंड कर रहा था, वहीं शाम ढलते-ढलते ट्विटर पर ‘BJP_जहां_गंदगी_वहां’ ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के तहत किए गए ट्वीट्स में यूजर्स ने भाजपा पर ‘जुमलों की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है। देखें यूजर्स ने क्‍या कहा:

ट्विटर यूजर अनिल ठाकुर लिखते हैं, ‘दिल्ली को चमकाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए झाड़ू का बटन दबाएं वरना सबको पता है–BJP जहां गंदगी वहां’

कपिल नाम के यूजर ने लिखा, ‘भाजपा बार-बार एमसीडी पर हड़ताल जाने के लिए दबाव बनाती है जबकि AAP विधायक और मंत्री दिल्ली को साफ रखने के लिए खुद सड़कों पर आकर झाडूं लगाते हैं।’

वहीं राजेश शर्मा लिखते हैं, ‘कोई सोच सकता है क्या पिछले दस सालों से निगम में दिल्ली की सरकार हैं लेकिन ये सरकार अभी तक दिल्ली के कचरे का कोई समाधान नहीं निकाल पाई।’

दूसरी तरफ दिलीप पांडे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह निशाना साधते हुए लिखते हैं कि दिल्ली में भाजपा का झूठ सामने आया। पार्टी ने आर्थिक रूप से निगम को बुरी तरह कमजोर किया। निमग में भाजपा ने एक बंदर को पकड़ने के लिए 60 हजार रुपए खर्च कर डाले।

कपिल नाम से यूजर लिखते हैं कि बीजेपी मतलब कूड़ा-कचरा।

ट्विटर यूजर पवन यादव लिखते हैं, ‘बीजेपी जहां गंदगी वहां और केजरी जहां दरिंदगी वहां’

राकेश लिखते हैं, ‘चुनाव आते ही भाजपा के वहीं पुराने खेल और पुराना धोखा।’

डॉक्टर सफिन हाईकोर्ट का हवाला देकर लिखते हैं भाजपा की एमसीडी ने गंदा भारत अभियान चला रखा है।