भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बने तो भारत में सियासी वार – पलटवार होने लगा। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अभी तक भारत का कोई भी दलित व्यक्ति प्रधानमंत्री पद तक नहीं पहुंचा है। मायावती द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।
मायावती ने किया ऐसा ट्वीट
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने लिखा कि भारतीय मूल के श्री ऋषि सुनक के अंतर्गत ब्रिटिश प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचने पर यहां कांग्रेस या बीजेपी में ट्विटर – वार, आरोप – प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किंतु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं। जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित पीएम नहीं बन पाया है।
जातिवाद को लेकर मायावती ने कही ऐसी बात
अपने अगले ट्वीट में मायावती ने लिखा कि ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबरदस्त संकटों के बुरे दौर से जूझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं। भारतीय हुक्मरानों को भी देश हित में यहां की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा।
मायावती ने भीमराव अंबेडकर का किया जिक्र
बसपा सुप्रीमो ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए लिखा कि इसी क्रम में यह जांच जरूरी है कि दलित, पिछड़े व उपेक्षितों का सच्चा हितैषी कौन? क्या परम पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को बुलाकर उनके करोड़ों अनुयायियों का कोई असली हितैषी हो सकता है? जैसा, श्री खड़गे सहित अन्य विरोधी नेतागण उनकी पार्टी की संकीर्ण सोच से मजबूर है।
लोगों के रिएक्शन
अनिल कुमार यादव नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया कि क्या आप भी प्रधानमंत्री का सपना देख रही हैं क्या? राघवेंद्र नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – आप भी प्रधानमंत्री बन सकती थी लेकिन सब कुछ तो आपने बर्बाद कर दिया। अनिल कुमार आनंद नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि केवल दलित के आगे आपको कोई और नहीं दिखाई देता क्या? मयंक पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ मुख्यमंत्री तो आप बन गई थी, आपको पीएम बनाने से किसने रोका है। यहां पर तो लोकतांत्रिक प्रणाली है, जो पार्टी जीतेगी। उसका ही प्रधानमंत्री बनेगा।’