समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें बीजेपी राष्ट्रपति बनाएगी या नहीं। उनके इसी बयान पर मायावती ने पलटवार कर कहा कि वह राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती हैं। उनके बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेने लगे।

मायावती ने यूं किया पलटवार : बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार कर कहा कि वह एक बार यूपी की सीएम और आगे चलकर देश की पीएम बनना चाहती हैं लेकिन राष्ट्रपति बनने का उनका कोई सपना नहीं है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरुवार को मायावती ने कहा, ‘ यूपी में मुस्लिम और कमजोर वर्ग पर हो रहे जुल्म के लिए सपा मुखिया कसूरवार हैं। अभी भी अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।’

मायावती के बयान पर लोगों ने यूं ली चुटकी : अरविंद मिश्रा नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अब आप सपना ही देखते रहिए। अमित यादव नाम के यूजर द्वारा लिखा गया – ऐसी बात कर रही हैं..जैसे राष्ट्रपति बनाने के लिए इन्हें न्योता भेजा गया है। बीजेपी के सामने से इसलिए नहीं लड़ना चाहती हैं क्योंकि इन्हें सीबीआई का डर है। राजू नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – सपना देखने का कौन सा पैसा लगता है, राष्ट्रपति बनने का ही सपना देख लीजिए। वैसे मजाक अच्छा था।

मनीष सिंह नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – अब आपका सपना सपना ही रह जाएगा, सपना देखना बंद कर दीजिए देवी जी। सीताराम मिश्रा नाम के एक टि्वटर हैंडल से मायावती के बयान पर लिखा गया कि अब तक तो 2024 और 2027 तक का इंतजार करना पड़ेगा। दिव्यांश चहल नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ अब अपने सपने को सपना ही रहने दीजिए, सीबीआई के डर से आप कुछ भी नहीं बनने वाली।’ जगदीश मीणा नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अब तो विधायक बनने का भी सपना छोड़ देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने दिया था यह बयान : 27 अप्रैल को मैनपुरी के शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने चुनाव में बसपा का वोट तो हासिल कर लिया, अब क्या मायावती को बीजेपी राष्ट्रपति बनाएगी।