उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मात्र एक सीट मिली है। बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह (Uma Shankar Singh) पर विधानसभा में नेताओं ने चुटकी ली तो वह भड़क गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी उन्होंने बात की।
दरअसल, बलिया से बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह नए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई देने के लिए खड़े हुए तो सदन के कुछ नेता उन पर हंसने लगे। इसी बात पर उमाशंकर सिंह भड़क गए। उन्होंने सदन में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा कही गई एक बात का जिक्र कर कहा कि जब मैं अकेले खड़ा हुआ तो कुछ सदस्य मेरे ऊपर हंस रहे हैं। इस सदन में ऐसे ऐसे लोग भी मेरे ऊपर हंस रहे हैं, जो बसपा की नर्सरी से तैयार होकर दूसरे दलों में जाकर बैठे हैं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर बीएसपी जैसी नर्सरी ना होती तो आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये हंसने वाले लोग कभी भी सदन का चेहरा नहीं देख सकते थे। आज वह हमारे ऊपर हंस रहे हैं। उमाशंकर सिंह ने आगे सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा – यहां नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष पहली बार चुनकर आए हैं इसलिए हम लोग आप दोनों से सीनियर हैं।
उमाशंकर की इस बात पर योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया हंसते हुए दिखाई दिये। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं सदन में अपनी पार्टी की ओर से अकेले लेकिन सदन चलाने में आपका पूरा सहयोग करूंगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उमाशंकर सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष को अपनी बात रखने के लिए अपार संभावनाएं हैं, लेकिन विपक्ष के पास जनता की समस्या रखने के अलावा कोई भी माध्यम नहीं है।
कहां से विधायक हैं उमाशंकर सिंह : बीएसपी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह बलिया के रसड़ा विधानसभा सीट से जीतकर सदन में आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के खनवर गांव के रहने वाले उमाशंकर सिंह ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से की थी। उन्होंने सन 1991 में बलिया के एक कॉलेज से छात्र संघ का चुनाव लड़ा था और महामंत्री चुने गए थे। उसके बाद से उनका राजनैतिक सफर बढ़ता चला गया।
