मायावती के भतीजे को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा है। तस्वीर में दिख रहे शख्स को मायावती के साथ कार्यक्रमों में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मायावती के भतीजे ने महागठबंधन में प्रवेश कर लिया है। यह भी कहा जा रहा है कि मायावती के भतीजे को महंगे ब्रांड्स की चीजें पसंद है। फिलहाल चर्चा इनके जूतों को लेकर है। कहा जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो के भतीजे कस्टम-मेड जूते पहनते हैं। कस्टम-मेड जूतों की कीमत लाखों तक में होती है। पत्रकार पंकज झा ने इनका कुछ परिचय ट्वीट कर बताया है। पंकज झा ने ट्वीट में लिखा, ”मायावती के साथ खड़े नौजवान की बड़ी चर्चा है। पिछले कुछ दिनों से ये बीएसपी चीफ के साथ साये की तरह रहते हैं। पार्टी के अंदर और बाहर सब इनको जानना चाहते हैं। बस जानकारी इतनी है कि ये बहनजी के भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश हैं।” ट्विटर पर लोग ने इनके जूतों के ब्रांड और कीमत के बारे में बात कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ”वैसे इनका पहनावा, इनके बारे में जानकारी दे रहा है- महंगे विदेशी ब्रांड के शौकीन हैं क्योंकि जूते Gucci के ही लगते हैं। कीमत लाख के करीब तो होगी शायद।” एक यूजर ने लिखा, ”सही पहचाना Gucci ही है और कीमत है $940 यानी करीब 70 हजार रुपये हैं।” अनुराग तिवारी ने लिखा, ”सुने विलायत से एमबीए किए हुए हैं।” अभी यादव ने उन्हें गरीब दलित नेता करार दे दिया। प्रमोद नाम के यूजर ने लिखा, ”मतलब गांधी, लालू, मुलायम, करूणानिधि आदि के तरह यहां भी उत्तराधिकारी परिवार से आने वाला है।” ब्रज राज सिंह नाम के यूजर ने इन्हें भविष्य का बसपा सुप्रीमो तक बता दिया। रघुवंशी ने लिखा, ”भाई-भतीजावाद से एक कदम आगे बहन जी का बुआ-भतीजावाद।”
मायावती के साथ खड़े नौजवान की बड़ी चर्चा है. पिछले कुछ दिनों से ये बीएसपी चीफ़ के साथ साये की तरह रहते हैं. पार्टी के अंदर और बाहर सब इनको जानना चाहते हैं. बस जानकारी इतनी है कि ये बहनजी के भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश हैं pic.twitter.com/KHpBXlFpNL
— पंकज झा (@pankajjha_) January 15, 2019
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। हाल में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बात की औपचारिक घोषणा की। सपा और बसपा ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
The new interesting character in the mahagathbandhan. This young man is being seen in several photographs of alliance leaders- Mayawati and Akhilesh Yadav. Claim to be Mayawati's nephew. pic.twitter.com/W6R887BXK0
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 15, 2019
वैसे इनका पहनावा, इनके बारे में जानकारी दे रहा है – महँगे विदेशी ब्राँड के शौक़ीन हैं कयोंकि जूते #Gucci के ही लगते हैं । कीमत लाख के करीब तो होगी शायद pic.twitter.com/tvsOt9gfs9
— Romana Isar Khan (@romanaisarkhan) January 15, 2019
सही पहचाना #Gucci ही है और कीमत है $940 यानी करीब 70 हज़ार रुपए pic.twitter.com/OvbM0dM3eF
— Manav (@ManavLive) January 15, 2019
सुने विलायत से एमबीए किए हुए हैं
— अनुराग तिवारी (@VnsAnuTi) January 16, 2019
यानी की गरीब दलित नेता
— ABHI YADAV (@ABHIYAD02193054) January 15, 2019