यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में नेता एक दूसरी पार्टियों पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इसी मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता एमएच खान ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि वह अखिलेश यादव की पार्टी का नाश कर देंगे। इस पर सपा नेता तारिक अहमद लारी ने जवाब दिया।

न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘डंके की चोट पर’ कार्यक्रम में एंकर अमन चोपड़ा ने बीएसपी प्रवक्ता से पूछा कि यह जो दल बदलूओं का मेला लगा हुआ है, इसमें बीएसपी कहां है? इसके जवाब में बसपा प्रवक्ता ने कहा – क्या आप चाहते हैं कि बीएसपी भी दल बदलूओं वाला काम करे। बीएसपी में हमने 300 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई आना चाहेगा, तब भी अब हमारी पार्टी में जगह नहीं है। बीएसपी प्रवक्ता ने बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान को लेकर कहा कि यह बीएसपी में आने से पहले प्रधान भी नहीं थे। बहन मायावती ने इनको एमएलए और मंत्री बनाया।

उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के पुराने बयान का जिक्र कर कहा कि उन्होंने जब बसपा छोड़ी थी तो कहा था कि सपा और बसपा गुंडों की पार्टी है। उसके बाद इनकी विचारधारा बदल गई और यह फिर सपा में चले गए। एमएच खान ने कहा कि 5 साल तक मलाई काटने के बाद इन्होंने पार्टी बदल दी। ये लोग हैं जहां जाएंगे उसका नाश कर देंगे। ऐसे लोगों को बीएसपी पसंद नहीं करती है, जो अपने फायदे के लिए विचारधारा को ताक पर रख देते हैं।

इसके जवाब में समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि मायावती पैसा लेकर टिकट बांटती हैं। इस पर बसपा नेता चलाकर कहने लगे कि गुंडों की गुंडई सही करना हमें आता है। सपा नेता और एमएच खान के बीच तीखी बहस होने लगी तो एंकर ने कहा कि मैं तय करूंगा कि कौन कितनी देर बोलेगा। सपा नेता ने कहा कि जब बीएसपी में थे तो उसका नाश नहीं कर रहे थे? जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी में दलितों की कोई इज्जत नहीं है।