पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर बीजेपी (BJP) से निष्कासित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा छाया हुआ है। इस पर जयपुर में कार्यक्रम के दौरान इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Tauqeer Raza) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए उन्हें कलयुग का धृतराष्ट्र बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

पीएम मोदी पर किया हमला : नूपुर शर्मा के मसले का जिक्र करते हुए तौकीर रजा ने कहा कि धृतराष्ट्र ने सब कुछ जानते हुए भी बेईमानी का साथ दिया और आज कलयुग में नरेंद्र मोदी धृतराष्ट्र बन कर बैठे हुए हैं। जब तक देश में हो रही तमाम बेईमानी के खिलाफ नरेंद्र मोदी नहीं बोलेंगे तब तक देश का माहौल ठीक नहीं किया जा सकता।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर मुल्क का माहौल खराब ना हो। उन्होंने कहा कि हम अपने मुल्क के लिए जान देने का जज्बा लगते हैं लेकिन पैगंबर पर की गई किसी भी गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ तौकीर रजा ने कहा कि देश में मुसलमानों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं, उनके बच्चों पर गोलियां चलाई जा रही है। मुसलमानों को सताने और उनको जेल में डालने का काम किया जा रहा है लेकिन उस एक को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा।

तौकीर रजा खान ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे खुद बम मारा करते थे और इल्जाम मुसलमानों पर लगाया जाता था। उन्होंने पीएम मोदी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि आज वह इसलिए नहीं छूटता है क्योंकि जो बम मांगने वाला था, वही हुकूमत पर बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री होते हुए पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने का काम न करें।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : रंजन कुमार झा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। अरुण पटेल नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – हमारे हिंदू धर्म के धृतराष्ट्र और तौकीर रजा का क्या संबंध? उन पर टिप्पणी करने का हक इन्हें किसने दिया है, खुद के धर्म पर कोई टिप्पणी करता है तो बवाल मचाते नजर आते हैं और दूसरों के धर्म पर टिप्पणी करना अच्छा लगता है।