दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूरे देश में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या में भव्य तैयारी की गई। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया है। इसी बीच एक न्यूज चैनल पर एक डिबेट के दौरान जब एक युवक ने एक मौलाना से पूछा कि क्या आप दीपवाली के मौके दिया जलाकर राम-राम बोलेंगे? मौलाना ने कहा कि हम ऐसा करें तो काहे के मुसलमान?
मौलाना से युवक ने दीपावली पर पूछा सवाल
न्यूज18 चैनल पर एक डिबेट शो के दौरान जब एक यूवक ने मौलाना साजिश राशिदी से पूछा कि दीपावली के मौके पर क्या आप दिया जलाकर राम-राम बोलेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं क्यों बोलूंगा राम-राम? मैं मुसलमान किस चीज का फिर? उन्होंने हिंदू धर्म गुरुओं से पूछा कि ये सिखा रहे हैं आप बच्चों को? मैं आपको थोड़ी कह रहा हूं कि आप अल्ला-अल्ला बोलो? कैसे सवाल करते हैं आप लोग ?
भड़क गए देवकीनंदन ठाकुर
इस पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जो हमारी दीपवाली पर दीप न जाए, राम-राम ना बोले। उसे ईद के मौके पर ईद मुबारक बोलने की क्या जरूरत है? आप अपना मनाओ, हमने आपसे क्या मतलब है? इस पर मौलाना और देवकीनंदन ठाकुर महाराज के बीच जोरदार बहस हो गई और दोनों एक दूसरे पर झल्लाते हुए लोगों को नफरत सिखाने का आरोप लगाया है।
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने कहा कि आप अपने धर्म के अनुसार अपना त्यौहार मनायें, हम आपकी आस्था के हिसाब से नहीं चल सकते। इस पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मैंने भी तो यही कहा कि आप अपना मनाओ, हम अपना मनाएं तो इसे गलत क्या है? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दीपावली के दिन भगवान वापस आये थे और भरत ने थाली में खडाऊं रखकर उनका स्वागत किया था, ये है राम की परंपरा। और एक बाबरी की परंपरा है, जिसमें औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काटकर स्वागत किया था। आप सोचिये कि आपको क्या करना है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम लोगों ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा है कि सभी देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें। मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं।