सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मौलवी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह प्लास्टिक की बंदूक लेकर एक महिला की झाड़- फुंक कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को कई ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

वायरल वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना कई तरह की प्लास्टिक बन्दूक चलाकर सामने बैठी महिला का झाड़-फूंक कर रहा है। इसके साथ ही और भी लोग झाड़-फूंक करवाने के लिए बैठे हुए हैं। वहीं, मौलवी कैसे ठांय-ठांय करके भूत भगाने की कोशिश करता है। विज्ञान के इस आधुनिक दौर में वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

बीजेपी नेता वसीम खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”भूत भगाने का नायाब तरीक़ा! इस तरह के पाखंडी बाबाओं को सख़्त क़ानून बनाकर सख़्त से सख़्त सज़ा देनी चाहिए जो भोले भाले लोगों को अपने जाल में फँसा कर पैसे ऐंठते हैं।” सपा नेता आईपी सिंह ने कमेंट किया कि ऐसे ढोंगियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। @DineshKumarLive नाम के एक यूजर ने लिखा- भूत मारे जा रहे हैं।

@ShubhamShuklaMP नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मौलानाजी भूतों को गोली से मार रहे हैं…… ये वाले भूत भी AK-47 से ही मरते हैं? पूरे वैज्ञानिक और आधुनिक तौर तरीकों से से लैश है यह टेक्नोलॉजी. यह वैज्ञानिकों द्वारा प्रमाणित है. इसमें थोड़ी न कोई अंधभक्ति है। @damy_way नाम के एक यूजर ने लिखा कि बच्चों वाली बन्दूक से कौन ऐसा करता है, वाह भाई। @udays नाम के एक यूजर ने लिखा- सनातन पर हमला करने वाले लोगों को ऐसे वीडियो नहीं दिखाए देते हैं क्या?

@im_devenderpal नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अंधविश्वास लोगों को अंधा कर देता है, इसलिए धर्म पे विश्वास करो, अंधविश्वास नही। @RahulTi16570056 नाम के यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि यह बहुत ही आधुनिक भूत हैं, इस पोस्ट के लिए तो लाइक बनता है। इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना है कृपया इसे समझदारी से और अपने जोखिम पर खेलें। जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।