कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहा है, इसी बीच कांग्रेस का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के पहले अध्यक्ष मौलाना आजाद की तस्वीर ना होने पर लोगों ने सवाल उठाये हैं। हालांकि कांग्रेस ने इसे अपनी गलती मान कर माफ़ी मांग ली और इस पर जांच की बात कही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर मौलाना आजाद की तस्वीर न लगाए जाने पर पार्टी का पक्ष रखा है।
कांग्रेस के विज्ञापन पर उठे सवाल
कांग्रेस की तरफ से एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें कांग्रेस के तमाम नेताओं की तस्वीर थी लेकिन पार्टी के पहले अध्यक्ष मौलाना आजाद की तस्वीर नहीं लगाईं गई थी। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर सवाल उठाये, कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया! इसके बाद वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर सफाई दी है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
@akhileshsharma1 यूजर ने विज्ञापन को शेयर कर लिखा कि पी वी नरसिंहराव को जगह मिली लेकिन मौलाना आज़ाद छूट गए। @WasimAkramTyagi यूजर ने लिखा कि 137 साल की कांग्रेस यात्रा बिना मौलाना आज़ाद के आपने पूरी कर ली राहुल? कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे मौलाना आज़ाद। कांग्रेस को अपने ख़ून से सींचा था और राहुल गांधी आपको लगता है कि बिन मौलाना का ज़िक्र किए आप 2024 में सत्ता आ जाएंगे? एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस ने 137 साल के सफर का जो विज्ञापन जारी किया उसमें मौलाना अबुल कलाम आज़ाद तक की तस्वीर नहीं है।
@mdyusufansari यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि कांग्रेस अपनी 137 वर्षों की विकास यात्रा में बदरुद्दीन तैयब जी, डॉ जाकिर हुसैन, मुख्तार अंसारी और मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदान को भूल गई है, बताइए यह भूल है या रणनीति? @FaizAhmadFaiz_ यूजर ने लिखा कि कांग्रेस विज्ञापन में गांधी से लेकर राहुल तक मौजूद हैं मगर मौलाना आज़ाद, रफ़ी अहमद क़िदवाई, डा० ज़ाकिर हुसैन, फ़ख़रुद्दीन अली अहमद कोई भी मुस्लिम नेता या स्वतंत्रता सेनानी याद नहीं रहा। धुतकार हो कांग्रेस पर और कांग्रेसियों पर!
बता दें कि इस विज्ञापन पर सवाल उठाए जाने पर जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा है कि आज कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञापन में मौलाना आज़ाद की तस्वीर नहीं थी। यह एक क्षमा न करने योग्य भूल है। इसकी ज़िम्मेदारी तय की जा रही है और कार्रवाई की जाएगी। हम दिल से माफ़ी मांगते हैं। वह हमारे और पूरे भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे।