दस मार्च को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। ज्यादातर पार्टियां जीतने और सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। इसी बीच सामने आए एग्जिट पोल ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। एग्जिट पोल में जिन पार्टियों को बहुमत मिलती दिखाई दे रही हैं वह खुशी जाहिर कर रहे हैं लेकिन अन्य पार्टिया एग्जिट पोल को मानने से ही इंकार कर रहे हैं। हालांकि एग्जिट पोल से पहले और मतदान के आखिरी दिन भी अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार तंज कस दिया।
“सबसे ज्यादा धोखा बीजेपी ने दिया है”: आजतक को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव से पूछा गया कि आपको क्या लगता है, जनता ने इस बार सपा को वोट क्यों दिया है? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि “समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे थे। लोकतंत्र में जनता सरकार बनाती है और इस बार जनता बीजेपी के खिलाफ थी। जनता को सबसे ज्यादा धोखा देने का काम भाजपा ने किया है। बीजेपी ने जनता से ये नहीं बताया कि पेट्रोल इतना महंगा क्यों हुआ? बीजेपी ने ये नहीं बताया कि खाद के बोरे कहां से चोरी हो गए?”
“माचिस कि तीली भी नहीं बनी है”: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में मिसाइल बनेंगी, बम बनाए जाएंगे। लेकिन लोगों ने देखा है कि एक माचिस की तीली भी इन लोगों ने नहीं बनाया है और झूठ बोलते हैं कि मिसाइल बनेंगी।” अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता ने इस बार अपने बुनियादी सवालों पर ही वोट दिया है।
साइकिल पर बीजेपी ने बोला था हमला, अखिलेश ने दिया ये जवाब: साइकिल को लेकर बीजेपी द्वारा तंज कसे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि “साइकिल तो आम लोगों की सवारी है। प्रधानमंत्री को जब महसूस हुआ कि साइकिल पर हमला कर वे अपनी नाकामी पर वोट मांग रहे हैं तो उन्होंने दोबारा साइकिल का नाम नहीं लिया।” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि “अहमदाबाद में आतंकवादियों ने धमाका किया था। वहां सैकड़ों लोग मारे गए। समाजवादी पार्टी का जो चुनाव निशान है, जो बम धमाके हुए वो सारे बम उन्होंने साइकिल पर रखे थे। साइकिल पर ही विस्फोट हुए। मैं हैरान हूं आतंकियों ने साइकिल को क्यों पसंद किया।”
गौरलतब है कि यूपी विधानसभा चुनाव अब संपन्न हो चुका है। दस मार्च को नतीजे सामने आएंगे। उससे पहले सामने आए एग्जिट पोल में ज्यतातर संस्थाओं ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है। हालांकि अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि सभी चैनल सही एग्जिट पोल दिखाएं और नहीं दिखाएंगे तो दस मार्च को असली नतीजे लोग देखेंगे ही।