Groom Fell Down From Horse Viral Video: कई लड़कों का सपना होता है कि वो अपनी शादी में बड़े ठाठ से घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया को ब्याहने जाए। वो चाहते हैं कि जब बारात निकले तो वो इतनी शानदार हो कि लोग उसे देखें और आने वाले समय में मिसाल दें कि ‘…भाई बारात तो फलाने की निकली थी’। हालांकि, कई बार इस शौक के चक्कर में लेने के देने पड़ जाते हैं।

कुछ ही पलों में घोड़ी ने पटक दिया

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा जो बड़े ठाठ घोड़ी पर बैठा था, उसे कुछ ही पलों में घोड़ी ने पटक दिया। यही नहीं नीचे गिरने के बाद वो घोड़ी के पैरे को नीचे आ गया। बेकाबू घोड़ी के पैरों के नीचे आने के कारण संभवतः वो घायल भी हो गया होगा।

यह भी पढ़ें – गजब! दूल्हा ‘चोली के पीछे…’ पर करने लगा डांस, देखकर ससुर जी को आया गुस्सा, तोड़ दी बटिया की शादी

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ लगी हुई है। एक सफेद रंग की सजी-धजी घोड़ी खड़ी है। तभी नोटों की माला पहने दूल्हा बड़ी शान से आता है और कूदकर घोड़ी पर सवार हो जाता है। हालांंकि, उसके चढ़ते ही घोड़ी बिदक जाती है और उसे जमीन पर पटक देती है। यही नहीं वो उसे अपने पैरों से कुचल भी देती है। इस दौरान वहां मौजूद लोग घोड़ी को कंट्रोल करने की कोशिश करते दिखते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करके कहा, ” बेवजह ही लोगों ने घोड़ी को परेशान करके दूल्हे को पिटवा दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “गजब बेइज्जती है। दूल्हे की तो सारी इज्जत मिट्टी में मिल गई।” तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई तू कुंवारा ही ठीक है। शादी तुझे सूट नहीं कर रही है।”

डांस करने पर कैंसल हुई शादी

गौरतलब है कि दिल्ली से भी शादी के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया था। यहां के एक दूल्हे को अपनी शादी में बॉलीवुड के मशहूर गाने पर डांस करना भारी पड़ गया। दूल्हे को उसके दोस्तों ने ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस करने के लिए राजी किया, लेकिन दुल्हन के पिता को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने शादी कैंसल कर दी। दूल्हा अपनी बारात लेकर नई दिल्ली में शादी के वैन्यू पर पहुंचा था। लेकिन उसे बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…