नए साल के पहले दिन जम्मू के राजौरी (Rajouri of Jammu) में आतंकियों ने हिंदू बहुल इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और करीब सात लोग घायल हुए। मरने वालों में तीन हिंदू थे। इसे टारगेट किलिंग जा रहा है। हिंदुओं की हुई हत्या पर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट कर सवाल उठाये तो इस पर लोगों ने कहा कि इस जवाब का जवाब सीधे अमित शाह (Amit Shah) और मोदी जी से क्यों नहीं मांगते?

मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट

गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट किया, “जम्मू में हिंदू नरसंहार की एक और नृशंस वारदात, मन बहुत दुखी है, लेकिन हिंदू को हिंदू लिखा जा रहा है, ये जान के थोड़ी उम्मीद भी बंधी है। मरने वाले हिंदू या मुस्लिम नहीं सिर्फ भारतवासी थे, ये नैरेटिव बदलने से पहले और कितने हिंदुओं की चितायें जलेंगी? ईश्वर परिवारजनों को सहनशक्ति दे।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @sauravyadav1133 यूजर ने लिखा कि कैसे हिंदू हो? जो हिंदुओं की मौत पर भी गृहमंत्री से सवाल नहीं करते, सरकार से सवाल नहीं करते, करिए टैग और पूछिए सवाल कि घाटी में ये हत्याएं कब रूकेंगी? @AbdulWa04577440 यूजर ने लिखा कि जब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद बिलकुल समाप्त हो गया था तो अब यह क्यों हो रहा है? ऐसा प्रश्न आप उस सरकार से क्यों नहीं करते जिसकी चरणवंदना दिन रात करते रहते हो?

@Akhiles39854022 यूजर ने लिखा कि जब लिखते हैं तो सरकार को टैग करके लिखिए ,पूछिए गृहमंत्री से वहां की हालत कब सुधरेगी? @HasmukhSoni17 यूजर ने लिखा कि नोटबंदी और 370 हटाने वालों से मत पूछना वरना देशद्रोही हो जाओगे या पाकिस्तान चले जाने के लिए कहेंगे, ठीक है। अजीत अंजुम ने लिखा कि ये सवाल सीधे अमित शाह और मोदी से क्यों नहीं पूछते कविवर? सत्ता में बैठे आकाओं से भी पूछ लो कभी आप। आपकी सहूलियत के लिए उन दोनों को टैग कर दे रहा हूं।

Also Read
CJI को पत्र लिख PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा- जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हो रही क्रूरता का न्यायपालिका ने नहीं लिया संज्ञान

बता दें कि साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया, जिसमें तीन हिंदुओं की मौत हुई थी। लश्कर-ए-ताइबा के जुड़े संगठन टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले सिधरा एनकाउंटर में मारे गए चार पाकिस्तानी आतंकियों की घटना के बाद यह शक जताया जा रहा था कि आतंकी नए साल पर नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं, यह इनपुट अब सच साबित होता दिखाई दे रहा है।