कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तवांग में भारत-चीन (India – China) के सैनिकों की भिड़ंत के बीच एक बयान दिया तो गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला (Manoj Muntashir Shukla) ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का नाम लिए बिना उन्होंने तंज कसा। मुन्तशिर के तंज पर कांग्रेस नेताओं ने हमला बोला। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आये।
मनोज मुन्तशिर ने दिया ऐसा बयान
मनोज मुन्तशिर ने एक कार्यक्रम के दौरान चाणक्य का हवाला देते हुए राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,”‘अकेला देश दुनिया में भारत ही है जहां वतन परस्ती, देश प्रेम, देश भक्ति सिखानी नहीं पड़ती हम सीने में लेकर पैदा होते हैं। अभी हमने चाइना को भगाया, पर हमें उस वक्त दुख होता है जब निहायत गैर जिम्मेदार इस देश का नेता यह कहता है कि हमारे सैनिक चीनी सैनिकों से पिट रहे हैं। इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग किया जाता है। कोई कैसे कह सकता है कोई हमारे सैनिक पिट गए? लेकिन मैं क्या दोष दूं? मैंने चाणक्य को पढ़ा है आपने भी पढ़ा होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि मैं कोट कर रहा हूं चाणक्य को, जहां उन्होंने लिखा है कि विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता साथियों प्रॉब्लम डीएनए का है। कुछ नहीं कर सकते आप और हम इसका। अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि एक तरफ मेरा और आपका डीएनए हैं। मेरा और आपका डीएनए हमें क्या सिखाता है, हम लोग भारत माता कहते हैं। जब हमने भारत माता कह दिया तो मां से प्यार करना हमें सीखना थोड़ी है। किसी स्कूल में जाकर थोड़ी सीखना है कि भारत माता से कैसे प्यार किया जाता है।
कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला
मनोज मुन्तशिर के बयान को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा,”भाड़े के नाम और चोरी के गाने लिखने वाले मनोज मुंतशिर जिस माँ का विदेशी कह कर अपमान कर रहे हैं वो लोकतंत्र में 6 बार चुनी सांसद हैं। संघी अवसरवादी- दाम्पत्य,माँ का औहदा और हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं समझ सकते। तथाकथित कवि से सड़क छाप चवन्नी का ट्रोल बनने में ज़्यादा वक्त नहीं लगा।” कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने कमेंट किया कि मनोज मुंतशिर शुक्ला जैसे घटिया बेटे को जन्म देकर उसकी माँ भी पश्चता रही होगी कैसा नफरती बेटा पैदा किया है जिसे अपनी ही मां के बराबर महिला का अपमान करते शर्म नहीं आ रही है।
कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कमेंट किया कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से मुलाकात और उसके बाद आपत्तिजनक बयान….. मनोज मुंतशिर जी, कलाकार है कलाकार ही रहिए…. बीजेपी के एजेंट मत बनिए। नफरत फैलाकर देश को तोड़ना “देशभक्ति” नही हो सकती। सलाह दे रहा हूं … सुधर जाइये। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो। यूपी ईस्ट कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”राहुल जी का DNA तो बलिदान और देश सेवा का है लेकिन उनके DNA के बारे में क्या कहोगे जिनका नाम और काम दोनों चोरी का है। रज़ा मुंतशिर का नाम चुराया और शकील आज़मी की ग़ज़ल,अब भाजपा की चेलागिरी करके दुकान चलाना चाहता है।”