कर्नाटक में सत्ता में आने पर बजरंग दल पर बैन लगाने की बात करने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर राज्य में घमासान मचा हुआ है। चुनावी समर में इस मुद्दे पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रही है। इस मसले पर अब गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाना, हनुमान का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है। गीतकार के इस ट्वीट पर ज्यादातर लोग उनको ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
मनोज मुंतशिर ने किया ऐसा ट्वीट
गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्ववीट किया,’त्रासदी देखिए, त्रेता में श्री राम को जन्मभूमि छोड़ के वनवास लेना पड़ा, कलियुग में बजरंगबली को उनकी जन्मभूमि से निर्वासित करने की तैयारी हो रही है। बजरंग दल पर बैन लगाना, अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है। कर्नाटक के सम्मानित वोटरों को सिर्फ़ दो दिन बाद तय करना है, वो बजरंगबली के साथ हैं, या अधर्म के साथ। ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे! जय श्री राम, जय हनुमान!’
कांग्रेस नेता ने कसा तंज
मनोज मुंतशिर के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने तंज कसते हुए लिखा,’मेरे आराध्य बाबा बजरंगबली के नाम पर राजनीति करने वाले, वोट मांगने वाले, पाप के भागी हों, श्राप के भागी हों, नरक के भागी हों और बाबा की गदा ज़ोर से पड़े उन सब पर। जो लोग बजरंग दल और बजरंगबली में अंतर ना कर सके उन्हें ईश्वर सम्मति दे। क्यों भाजपाई मुन्तशिर साहब।’
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि बजरंग दल के लोग महिलाओं से बदसलूकी करते पकड़े जाते हैं, कोई मर्डर में फ़रार चल रहा है तो कोई देश द्रोह के मामले में संलिप्त है तो किसी पर दंगे करवाने का आरोप है। तुम्हारे हिसाब से हमें इन सबको बजरंग बली मानना चाहिए और पूजना चाहिए? देश का हिन्दू तुम लोगों को अपने धर्म का अपमान करने के लिये कभी क्षमा नहीं करेगा।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया ट्रोल
@ThekishorJha_ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’शुक्ला जी के अनुसार, बीजेपी को वोट न देने वाला पापी है।’ @RAJIVBHADAURIA7 नाम के एक यूजर ने कहा कि ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत वाले भारत की त्रासदी देखिए। स्वार्थ सिद्धि हेतु समाज और देश को किसी भी हद तक बर्बाद करने को तैयार है। जिनकी नजर में ईश्वर और एक उन्मादीअराजक गैंग समतुल्य है। @justtneeraj नाम के एक यूजर ने पूछा- राम गोपाल वर्मा के फ़िल्मो बुरा भला बोलना अप्रत्यक्ष रूप से प्रभु श्रीराम और भगवान गोपाल को बुरा भला बोलना हो जाएगा?