सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई योजना अग्निपथ का एक तरफ बीजेपी नेता फायदा गिनाते नहीं थक रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी दल इसके जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में अग्निवीर योजना को लेकर एक ट्वीट किया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल करने लगे।

मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट करते हुए लिखा कि मैं घोषणा करता हूं कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्नि वीरों को गणेश जी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा खेल में मेडल लाने वाले अपने पहलवान को भी नौकरी देता है और अब मातृभूमि की रक्षा को समर्पित सेना के जवान अग्निवीरों को भी देगा।

उन्होंने लिखा कि आप बस देश की चिंता करिए, आपकी चिंता हम करेंगे। जवान, किसान और पहलवान ये हैं हरियाणा की शान। मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स पेट्रोल करते हुए कहने लगे कि सबसे बेरोजगारी वाले स्टेट में आप की ओर से नौकरी नहीं दी जा रही है और अब अग्निपथ योजना की भी बात कर रहे हैं।

लोगों ने यूं किया किया : कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने कमेंट किया कि अभी तक कितने पूर्व सैनिकों को अपने कार्यकाल में आप ने हरियाणा सरकार में नौकरी दी है। देखो जरा बताएं। हंसराज मीणा नाम की एक यूजर ने लिखा – देश में सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा स्टेट में है। पहले प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दो फिर देश के अग्नि वीरों को सरकारी नौकरी देने का ठेका लेना। पूनम पांडे नाम की एक विशाल ने लिखा कि हरियाणा सरकार ने बीजों को हरियाणा सरकार में नौकरी की गारंटी दी। वैसे हरियाणा सरकार हर साल कितने लोगों को सरकारी नौकरी देती है। किसी के पास डाटा है तो प्लीज़ शेयर करें।

कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कमेंट किया कि पिछले 8 सालों में आपने प्रदेश मित्र भर्ती घोटाले दिए हैं। ना कि युवाओं को नौकरी। आप 4 साल का इंतजार क्यों कर रहे हैं, जो नौकरी 4 साल बाद दे रहे हैं, वह अभी दे दीजिए। एक अन्य यूज़र ने सवाल किया – खट्टर साहब आपके साहब से भी ज्यादा लंबी फेंक रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने का इरादा है क्या? हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी दर में सबसे आगे है और आप जुमलेबाजी में लगे हुए हैं।