दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली में शराब घोटाले की जांच को लेकर मामला बढ़ता जा रहा है। सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी कि कल यानी 30 अगस्त को सीबीआई उनके बैंक लॉकर चेक करने आएगी। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आए।
सिसोदिया ने सीबीआई पर साधा निशाना
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए लिखा कि कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की रेड में कुछ नहीं मिला था, लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है, जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा। डिप्टी सीएम द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने
तंज कसते हुए कमेंट किया है।
बीजेपी नेताओं ने किया कटाक्ष
बीजेपी नेता सुनील यादव ने लिखा कि चोर सीबीआई से थरथर कांप रहा है, जांच करना है जांच एजेंसियों की प्रक्रिया होती है, मगर चोर को हर समय पकड़े जाने का ही डर लगा रहता है। आप जैसे शातिर चोरों का जेल में जाना तय है, देर है अंधेर नहीं। दिल्ली को लूटने वाले बच नहीं पाएंगे। बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने तंज कसते हुए लिखा – CBI जांच से कांपना लाजमी है क्योंकि एजेंसियों के पास शराब घोटाले के सारे सबूत हैं,और आपका सच भी बाहर आएगा की L1 लाइसेंस होल्डर्स का कमीशन 2% से 12% क्यों बढ़ाया? 144 करोड़ शराब माफियाओं का क्यों मांफ किये। सवालों से भागना AAP की पुरानी आदत है। लॉकर नहीं लॉकअप में जाओगे मनीष जी।
बीजेपी नेता विष्णु मित्तल द्वारा लिखा गया कि माल ठिकाने लगा चुके शातिर अपराधियों सी भाषा है ‘आप’ की मनीष सिसोदिया। दुख होता है यह देख कर कि ऐसी मानसिकता के लोग हमारे बच्चों के भविष्य उनकी शिक्षा के कर्ता धर्ता हैं। चिंता न करें, सारे कर्मों का हिसाब यहीं होता है, आपका भी होगा। दिल्ली को दारू का अड्डा क्यों बनाया, बताना होगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
रवि नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि सिसोदिया जी के घर पर चवन्नी बटोरने के बाद मोदी जी की सी बी आई एम मनीष सिसोदिया जी के लॉकर में अठन्नी की तलाश करेगी। सुधाकर सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘जब पहले से ही रेड की खबर लग गई है तो कुछ कैसे मिलेगा?’ शुभम नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि जब आपके पास कुछ है ही नहीं तो लॉकर क्यों लिया था? ममता नाम की एक यूजर पूछती हैं कि आपको ऐसी जानकारी कैसे मिल गई? सीबीआई बता कर तो छापा नहीं मारती है।