दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने 17 अक्टूबर को करीब 9 घंटे की पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सीबीआई वालों ने उनसे कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी छोड़ देंगे तो आपको गुजरात का मुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है। मनीष सिसोदिया के इस दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं।

सिसोदिया ने किया ऐसा दावा

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुझसे कहा गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो। यह मेरे खिलाफ कोई घोटाले की जांच नहीं बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए किया गया है। कथित एक्साइज पॉलिसी घोटाले के विषय पर हो रही पूछताछ के बाद सिसोदिया ने कहा कि ये पूरा केस फर्जी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो।

सत्येंद्र जैन को लेकर दिया ऐसा बयान

पिछले कई महीनों से जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर सिसोदिया ने कहा कि मुझसे पूछताछ के दौरान साइड में कहा गया, ‘सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं। आपको ये लोग सीएम भी बनाएंगे। मैंने कहा कि ऐसे दबाव में नहीं आने वाला। कोई घोटाला नहीं हुआ, पूरा केस फर्जी है।’

लोगों ने यूं ली चुटकी

निधि तिवारी नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि गजब के कहानीकार हैं। मनजीत नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘पूरी बात बताओ सिसोदिया जी, मोदी जी आप को बीजेपी में शामिल करने के लिए अपना प्रधानमंत्री का पद आपको देने का ऑफर भी कर रहे थे।’ अनिल शर्मा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाइए तो मानेंगे। अनुभव शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि स्क्रिप्ट थोड़ी हल्की लग रही है।

राजेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि स्क्रिप्ट राइटर बढ़िया ढूंढ कर लाइए। रविंद्र नाम की एक यूजर लिखते हैं – मुझे लग रहा है कि आप थोड़ा झूठ बोल रहे हैं। बीजेपी आपको मुख्यमंत्री का पद ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद देने की बात कर रही होगी। स्वाति नाम की ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘आपका स्क्रिप्ट राइटर बहुत कमजोर है मनीष सिसोदिया जी, वैसे पढ़कर में देखकर क्या बोल रहे हैं? सब कुछ याद नहीं है क्या?’