दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिल्मों के काफी शौकीन हैं। कई बार इन्हें किसी नई फिल्म के हॉल में रिलीज होते ही देखना और देखकर अपने रिव्यू को सोशल मीडिया पर शेयर करते देखा गया है। इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है इरफान खान कि फिल्म हिंदू मीडियम का। मुख्यमंत्री केजरीवाल तो शायद पार्टी के अंदर चल रही उठा पटक में व्यस्त हैं लेकिन दिल्ली के शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने इस बार भी फिल्म के लिए समय निकाल ही लिया। मनीष ने ना सिर्फ ये फिल्म देखी बल्कि वो इस फिल्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के समर्थन पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख दी है। मनीष ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। इस पोस्ट में बच्चों के एडमिशन के समय होने वाली मारा मारी का जिक्र किया है। साथ ही स्कूलों के कर्मचारियों के नाम भी संदेश दिया गया है।
मनीष की इस तारीफ से फिल्म निर्माता काफी कुछ हैं उन्होंने मनीष के ट्वीट को शेयर भी किया है। फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नजर आ रही है। फिल्म एक ऐसे पैरेंट की कहानी है जो अपनी बेटी का एडमिशन एक अच्छी इंग्लिश मीडियम में करवाने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत सारे नाकाम प्रयासों के बाद कपल निर्णय लेता है कि वो अपनी बच्ची को गरीब कोटा के तहत एडमिशन दिलवाएगा। इसके लिए वो गरीब बन जाते हैं। इरफान खान से अपने ट्विटर पेज फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है- हिंदी इंग्लिश की कुश्ती शुरू। आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान एक छोटी बच्ची के पिता और अभिनेत्री सबा कमर मां का किरदार अदा करते नजर आएंगी।
Watched the movie #HindiMedium by Saket Chaudhary, @irrfank & @sabaqamar
It's a must watch movie for everyone. pic.twitter.com/e1bXeKeVFu
— Education Minister (@Minister_Edu) May 13, 2017

