नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की गई है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के घर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है, एक सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया। सिसोदिया के बयान पर बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा ने पलटवार किया है।
दरअसल, सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की लेकिन बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।
बीजेपी नेताओं ने यूं किया पलटवार : बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर कमेंट किया कि ऐसा कोई वीडियो है? यूट्यूब पर डाल दो। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको बड़ा मजा आता है केजरीवाल की हत्या की बात करके, जब मन में आता है केजरीवाल की हत्या की बात करने लगते हैं। ये कौन से सपने पाल कर बैठा है।
प्रियंका चौहान नाम की एक यूजर ने नूपुर शर्मा के ट्वीट पर कमेंट किया कि यह रहा वीडियो ट्विटर पर ही देख लो। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कुछ लोग बैरियर तोड़कर अंदर घुस गए हैं। सिक्योरिटी उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है, मगर वह मान नहीं रहे हैं। रजत शर्मा नाम की एक यूजर ने एक वीडियो के जरिए लिखा कि इस वीडियो में बीजेपी के तेजस्वी सूर्या भी दिखाई दे रहे हैं, तुम्हें ट्विटर पर दिखाई ना दे तो यूट्यूब पर क्या दिखाई देगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर सीएम आवास के सामने बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का नरसंहार को झूठा बताया था।