तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों को लेकर खबर करने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा रहे हैं। बता दें कि मनीष कश्यप पर बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फेक वीडियो और खबर वायरल करने का आरोप है। इस मामले में उन पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है। अब उन्होंने ट्ववीट के जरिये तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए उन पर हमला बोला है।

मनीष कश्यप ने किया ऐसा ट्ववीट

मनीष कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,’ज्ञान, शौर्य, तप और त्याग की भूमि बिहार में अगर कोई 9वीं फेल मुख्यमंत्री बन जाए तो सोचिए बिहार की कितनी बदनामी होगी एक बार तो हो चुकी है। अनपढ़ और पढ़ा-लिखा में क्या फर्क होता है यह बात ब्रह्मांड का सभी अनपढ़ व्यक्ति को भी पता होता है। बस अब निर्णय बिहार के लोगों को करना है। आने वाले चुनाव में बिहार के लोगों किसी अनपढ़ के हाथों में बिहार का बागडोर मत देना।’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

@devanshu_mani नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अब वो अंगार, वो चिंगारी और तेज़ करने का वक्त आ गया है मनीष जी। @askrajeshsahu नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि अभी तक आप पत्रकार थे। अब आप ट्रोलर बन गए हैं। अपनी इज्ज़त अपने हाथों से मटियामेट करने वाला मनीष दिख रहा। @bhaktlogyexpert नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि तुमने पढ़े लिखे ग्रेजुएट होकर भी बिहार व तमिलनाडु को आपस मे लड़वाने की कोशिश की। बिहारियों को शर्मसार किया ,देश की अखंडता को तोड़ने की कोशिश की तो तुमसे बड़ा पढ़ा – लिखा जाहिल कौन है?

@TheSatishA नाम के एक यूजर ने लिखा- बिहार की जनता दंगाई देशविरोधी लोगों को औकात दिखाना जनता है। यह बुद्ध महावीर और अशोक का देश है, देश की एकता अखंडता की रक्षा करना जानता है।

@yadavpradeep_15 नाम के एक यूजर ने जवाब दिया,’कई बार पढ़े लिखे मूर्ख से बिना पढ़े लिखे समझदार बहुत अच्छे होते है।’ @bimlendra_in नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बात तो ठीके कर रहा है लड़का।

जानकारी के लिए बता दें कि FIR दर्ज किये जाने के पर मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी बिहार सरकार जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अख़बार की खबर, विधानसभा में हंगामा, मजदूरों के बयान और वायरल वीडियो को साक्ष्य नहीं मान सकते तो क्या हम तेजस्वी यादव के बात को साक्ष्य मानेंगे? उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा था कि वो विपक्ष में रहते हुए पुलिस के खिलाफ क्या क्या बोलते थे? मनीष ने यह भी कहा कि राबड़ी देवी के आवास पर पड़े छापे से ध्यान भटकाने के लिए ही हमारे ऊपर FIR दर्ज हुई है।