फर्जी वीडियो केस मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलानाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो शेयर किए थे। मनीष कश्यप पर NSA लगने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग तमिलनाडु सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स ने मनीष कश्यप के सपोर्ट में अपनी बात कही।

मनीष कश्यप पर लगा NSA

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष कश्यप को पहले मुदैरा कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@upadhyayabhii नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अगर एक फ़ेक खबर पर मनीष कश्यप पर NSA लग जाता है तो भारतीय न्यूज़ मीडिया में साँप-बिच्छू-भूत-प्रेत सरीखी फ़र्ज़ी खबरों के आविष्कारक और फ़ेक खबरें ट्वीट करके भाग खड़े होने में पीएचडी कर चुके इस व्यक्ति पर कौन सा एक्ट लगना चाहिए? UAPA? @IamJavedAshraf नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- NSA लगाना कठोर क़दम क़दम है लेकिन जो प्रांतीय घृणा फैलाने और बिहारी व तमिल समुदाय में नफ़रत पैदा करने की कोशिश मनीष ने की थी। उस के लिए माकूल सज़ा मिलनी चाहिए। फ़ेक न्यूज़ ने देश और समाज को बहुत नुक़सान पहुंचाया है।

@Bitt2DA नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि भारत में आवाज उठाना कितना मुश्किल हो गया है इसका स्पष्ट उदाहरण बिहार तथा तमिलनाडु की सरकारों की मिलीभगत के द्वारा मनीष कश्यप पर NSA लगना। वह भी उन सत्ताधारी पार्टियों ने जो अपने जातिवाद के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा को नित्य चुनौती देते हैं।

@JaikyYadav16 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा- मनीष कश्यप के लिए IPC की धाराओं में कार्यवाही करना ही पर्याप्त था। उसपर NSA लगाना ग़लत है। मनीष कश्यप को नेता बना दिया है। लोगों में उसके प्रति सहानुभूति पैदा होगी। चौंकिएगा नहीं अगर आगे चलकर वो बिहार का बड़ा नेता बन जाए।

@anupkumarrai3 नाम के एक यूजर ने कहा- कन्हैया को बीजेपी ने नेता बना दिया, इनको भी नेता बनाकर ही मानेंगे। @sultan_kgn नाम के एक यूजर लिखते हैं,’भला हो तमिलनाडु पुलिस का उसने अपराध पर अपराधी को सजा लगाई।’ @Satyamooknayak नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसके लिए सरकार की जितनी तारीफ करो, कम है। @abhinav_blogger नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- नए भारत में स्वागत है।