मोबाइल फोन के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन लोग है सबक नहीं लेते! मथुरा में एक ट्रेन दुर्घटना मोबाइल पर बात करने के कारण हुई थी। जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया था। अब एक कुत्ता घुमा रहा शख्स फोन में इस कदर व्यस्त था कि उसे पता ही नहीं चल कि उसका कुत्ता बीच सड़क पर चल रहा है और एक कार आ रही है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कुत्ते को बेल्ट से बांधकर टहलाने निकला है। इस दौरान सामने से एक कार आती दिखाई दे रही है। कुत्ता घुमाने निकला शख्स फोन में कुछ देखते हुए चल रहा है। कुत्ता बीच सड़क पर था और कार के नीचे आ गया।
जब कुत्ता कार के नीचे आ गया और चिल्लाने लगा, तब शख्स की नजर पड़ी। तब तक कुत्ते पर कार का एक पहिया चढ़ चुका था। वीडियो देखने पर यह लग रहा है कि कुत्ते को गंभीर चोट लगी है। कुत्ता जिंदा है या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है।
अब सवाल उठ रहा है कि कुत्ता घुमा रहे शख्स ने गलती की लेकिन क्या कार ड्राइवर को यह नहीं देखना चाहिए कि सामने एक कुत्ता है? एक ने लिखा, ‘मोबाइल में लबरेज़ युवक की गलती है। मोबाइल ने कितने इंसानी ज़िंदगियाँ छीन लीं ये तो फिर भी जानवर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कार के अन्दर से पास की चीजें ठीक से दिखाई नहीं देती हैं। ये कुत्ता तो छोटा था। मोबाइल में डूबे शख्स की गलती है।’
एक ने लिखा, ‘मोबाइल के नशे में डूबे लड़के की गलती है, कार चालक ने जान बूझकर कार नहीं चढ़ाई, बच्चे ओर कुत्ते अक्सर गाडी के सामने आ जाते हैं अचानक, लेकिन गलती हमेशा चालक की मानी जाती है, ये गलत है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘कार चालक की भी गलती है कि उसने सबकुछ देखकर लापरवाही से कार चलाई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दोनों अपने अपने मदहोश थे और एक बेजुबान की जिन्दगी चली गई।’