Diwali Funny Video: दिवाली का त्योहार आते ही हर घर में सजावट की धूम शुरू हो जाती है। कोई रंग-बिरंगी लाइट्स से घर सजाता है तो कोई खूबसूरत दीयों से। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
वीडियो देखकर यूजर्स हैरान रह गए
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर tv1indialive ने पोस्ट किया है में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्त के घर से सजावट के लिए रखी लाइट्स निकालकर ले जाता है और उन्हें उसी दोस्त की पड़ोसन के घर सजाने लगता है। इस काम में पड़ोसन उसकी मदद भी करती है। इस अनोखे कारनामे को देखकर आसपास के लोग दंग रह जाते हैं।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि शख्स बड़ी ही गंभीरता से पड़ोसन के घर पर दिवाली की लाइट्स लगाने में लगा है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा – “ये तो घोर कलयुग है, दोस्ती का मतलब ही बदल गया।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – “दोस्त की लाइट्स से पड़ोसन का घर सजाना, यह तो दिवाली की नई परंपरा है।”
वहीं, कुछ लोगों ने हंसते हुए कहा कि ऐसे दोस्त से सभी को बचकर रहना चाहिए। हालांकि, वायरल वीडियो कहां का है और इससे जुड़े दावे सत्य हैं या नहीं, जनसत्ता इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
दिवाली जैसे खुशियों के त्योहार पर इस वीडियो ने लोगों को जमकर हंसने का मौका दिया है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं। यह घटना भले ही मजाकिया लगे, लेकिन यह भी दिखाती है कि सोशल मीडिया पर हर छोटी से छोटी हरकत भी कैसे वायरल हो जाती है। त्योहारों के मौसम में ऐसे मजेदार वीडियो लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम करते हैं।
गौरतलब है कि इनदिनों दिवाली से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो जो खूब सनसनी फैला रहा है, उसमें एक महिला पलंग को आंगन की तरह पानी और झाड़ू से धोती दिख रही है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर suman_yadav70000 ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक महिला पूरे जोश के साथ दिवाली की सफाई कर रही है। लेकिन सफाई करने का उनका तरीका देखकर लोग दंग रह गए। महिला ने नल से पाइप को जोड़ा और पूरे पलंग को ही पानी से धो डाला। यहां तक की वो तिनके वाली झाड़ू का भी पलंग धोने के लिए इस्तेमाल कर रही है। वो पलंग को ऐसे धो रही है, जैसे आमतौर पर लोग आंगन धोते हैं।