रील बनाने और सेल्फी लेने के लिए लोग अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। कुछ लोग तो खुद की और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान दिए बिना सेल्फी लेनी की कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उड़ान भर रहे हेलिकॉप्टर के करीब जाकर एक शख्स वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ गई।

केदारनाथ हेलीपैड का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ का बताया जा रहा है, जहां उड़ान भरने को तैयार एक हेलिकॉप्टर के करीब जाकर एक शख्स वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। शख्स हैलीपैड के पीछे के क्षेत्र से पहुंचा था। जैसे ही पायलट की नजर उस पर पड़ी तो उड़ान को रोक दिया। इसी बीच एक सुरक्षाकर्मी शख्स के पास पहुंच गया।

शख्स को थप्पड़ जड़ सुरक्षाकर्मियों ने भगाया

सुरक्षाकर्मी ने वीडियो बना रहे शख्स को थप्पड़ जड़ा और वहां से भगाया। हालांकि इसके बाद भी शख्स हंसते हुए वहां से धीरे-धीरे जा रहा था। इसी बीच दो अन्य सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गये और शख्स पर पैर से मारना शुरू कर दिया। दोनों ने मिलकर शख्स की पिटाई की और वहां से भगाया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @scribe_prashant ने लिखा, ‘यह शख्स अब दोबारा सेल्फी नहीं लेगा।’ संजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोग ही पूरी व्यस्था को खराब करते हैं। सेल्फी के चक्कर में दूसरों के जान की भी जोखिम में डालते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सेल्फी लेने गया था, उसे नहीं पता कि तीन सेंकड में सैकड़ों टुकड़े हो सकते थे।’

रेणु शर्मा ने वीडियो पर लिखा, ‘रील्स के चक्कर में युवा तो बर्बाद हैं ही लेकिन यहां पर कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। कोई जानवर भी अचानक आ सकता है तब किसकी जिम्मेदारी होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ लोग इतने ही प्यार से समझते हैं, ऐसे जल्दी समझ में आ जाता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘केदारनाथ के इस हैलीपैड पर सुरक्षा की कमी है, ऐसे तो कोई भी वहां पहुंच जाएगा।’