Funny Viral Video: मगरमच्छ एक ऐसा जीव है जिससे अमूमन हर किसी को डर लगता है। कोई उससे पंगा नहीं लेता। पानी में रहने वाला ये जीव जब किनारे पर आता है तो अच्छे अच्छे लोग भाग खड़े होते हैं। मगरमच्छ को देखते ही उनके हाथ-पांव फूल जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस खुंखार जीव से पंगा लेते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
नदी से बाहर आ गया विशालकाय मगरमच्छ
इंस्टाग्राम पर royal_prajapati_satyam नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक विशालकाय मगरमच्छ नदी से बाहर आ गया है। लोग उसे घेरे खड़े हैं। हालांकि, जब मगरमच्छ उनकी ओर दौड़ता है तो वो बचकर भागते भी दिखते हैं।
यह भी पढ़ें – विशालकाय मगरमच्छ को मांस का छोटा सा टुकड़ा लेकर ललचाने लगा शख्स, फिर जो हुआ…, कमजोर दिल वाले न देखें Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि लोग मगरमच्छ का वीडियो बना रहे हैं। इसी बीच एक शख्स उसे पकड़ कर किसी सामान की तरह बाइक पर लाद देता है। फिर रस्सी से उसे बांध कर उसी के ऊपर बैठ कर बाइक चलाते हुए चला जाता है। मगरमच्छ इतना बड़ा है कि उसका पूंछ सड़कपर घिसटा रहा है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
वीडियो के संबंध में दावा किया गया है कि ये घटना बिहार की है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब एक लाख लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं, इंटरनेट की जनता ने वीडियो के कमेंट सेक्शन को मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यह भी पढ़ें – ‘तभी इन्हें गौमाता कहते हैं…’, बिल्ली को बड़े प्यार से पुचकारने लगी गाय, Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “गजब के लोग हैं भाई। मगरमच्छ को ऐसे हैंडल कर रहे मानों वो कोई सामान हो।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ भी सोच रहा होगा कि कैसे लोगों से पाला पड़ गया है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “अजीब स्थिति है। कांड कहीं भी हो, नाम बिहारियों का ही लगेगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है। मगर भाई गलत फंस गए।”