देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार की रात एक एक्सीडेंट हुआ। लाल कुंआ इलाके में कोल्ड ड्रिंक से भरा एक कंटेनर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे वाली जगह पर ट्रक से कोल्ड ड्रिंक की पेटियां पूरी सड़क पर फैल गईं। मौके पर कई लोग गाड़ी रोक-रोककर एक्सीडेंट में पलटे ट्रक को देखते हुए जा रहे थे कि तभी एक शख्स अपनी गाड़ी से उतरा और सड़क पर कोल्ड ड्रिंक के पेटियों में से एक पेटी चुराकर चलता बना। उस शख्स की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या है वीडियो में?
ट्विटर पर ये वीडियो @kapsology नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक सड़क पर पलटा हुआ है और उसमें से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखरी हुई हैं। ऐसे में तभी एक शख्स फोन से वीडियो बनाना शुरू करता है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि दोस्तों ये गाजियाबाद हाईवे पर एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। तभी एक युवक आता है और कोल्ड ड्रिंक की पेटी उठाकर ले जाता है।
आईफोन यूजर ने की चोरी
वीडियो में कोल्ड ड्रिंक की चोरी करने वाला शख्स सोशल मीडिया पर लोगों की गालियां खा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस बंदे ने कोल्ड ड्रिंक की चोरी की है उसके हाथ में आईफोन था जिस पर वह बात कर रहा था। साथ ही उसकी टीशर्ट पर लिखा था- कर्म करो, कांड नहीं। इस शख्स को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है और खूब बुरा-भला कहा है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए कोल्ड ड्रिंक की चोरी करने वाले शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने लिखा है- आज कल गाजियाबाद में चोर भी आईफोन यूज करते हैं। उस यूजर के कमेंट पर कपिल नाम के यूजर ने लिखा है- नोएडा में जमीन बेच कर लिया होगा अब घर भी तो चलाना है। एक यूजर ने लिखा है- EMI पर आईफोन ले रखा होगा सेकेंड हैंड और कोल्ड ड्रिंक चुरा रहा है।