Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद इस बार महाकुंभ लगा है। महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग आ रहे हैं। पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ती के लिए वे गंगा मइया में डुबकी लगा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेला में करोड़ों की संख्या में लोग शिरकत कर रहे हैं। अब तक लाखों लोग पावनी गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।
पुण्य का धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों में बखान
मकर संक्राति के अवसर पर आज भी लोग गंगा में मइया में डुबकी लगाकार शाही स्नान कर रह हैं। कुंभ नहाने के पुण्य का धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों में बखान है। सनातन को मामने वाले सभी एक बार कुंभ में स्नान करने की इच्छा जरूर रखते हैं। वहीं, ऐसा कहा जाता है कि बच्चों को अपने माता-पिता को मृत्यु से पहले एक बार कुंभ स्नान के लिए लेकर जरूर जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें – मकर संक्रांति पर किस राज्य में क्या खाया जाता है? यहां देखें आपके यहां क्या है फेमस
हालांकि, कई लोग ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे ही एक शख्स बीते दिनों महाकुंभ मेला पहुंचे, जिनकी तस्वीर और कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल कहानी के अनुसार शख्स अपनी मां जो शायद अब इस दुनिया में नहीं है कि तस्वीर लेकर महाकुंभ मेला पहुंचे और गंगा मइया में मां की तस्वीर के साथ ही डुबकी लगाई। संभवतः वो मां के कुंभ नहाने का सपना साकार कराने की कोशिश कर रहे होंगे।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ में जारी अमृत स्नान, 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई शख्स की तस्वीर और कहानी ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यूजर्स शख्स की तारीफ करते दिख रहे हैं। कमेंट सेक्शन में वो मां का सपना पूरा करने के लिए शख्स को बधाई के साथ ही शाबाशी भी दे रहे हैं। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
एक यूजर ने लिखा, “लड़के को ही मां की असली कीमत पता है।” दूसरे ने लिखा, “धन्य है वो महिला जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।” तीसरे ने लिखा, ” घर कैसा भी हो माँ के बिना अधूरा लगता है।”
एक अन्य ने लिखा, “उन लोगों को बाबा से कुछ सीखना चाहिए जो लोग अपने माता-पिता को आश्रम में भेज देते हैं। अपने माता-पिता से प्रेम इतना करो कि मृत्यु के बाद भी अपने दिलों में पहेला स्थान अपने माता-पिता का हो।”