Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो रोमांचक होते हैं तो कुछ डराने वाले। हाल ही में सामने आया एक वीडियो इतना खतरनाक है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस वीडियो में एक शख्स सांप के फन पर पैर रखकर खड़ा हो जाता है और इसके बाद जो होता है, उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

सांप ने शख्स की टांग को जकड़ लिया

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर prem_kumar5784 ने पोस्ट किया है में साफ देखा जा सकता है कि एक एक शख्स सांप के फन पर पैर रखकर खड़ा है। ऐसा करके वो खुद को बहुत साहसी समझ रहा है। आसपास खड़े लोग भी उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ही पल में सारा मंजर बदल जाता है। पहले तो सांप कुछ सेकंड तक स्थिर रहता है, लेकिन अचानक वह जोर से मचलता है और पूरी टांग के चारों ओर लिपट जाता है।

विशालकाय अजगर पर बैठकर झूलते दिखी बच्ची, Viral Video देखकर यूजर्स के छूटे पसीने, कहा – किसी दिन गायब हो गई तो…

कुछ ही पलों में वह शख्स की टांग को बुरी तरह जकड़ लेता है। यह नज़ारा इतना डरावना है कि कमजोर दिल वाले लोग इसे देख ही नहीं पाएंगे। सांप की जकड़ से बचने के लिए शख्स छटपटाने लगता है। काफी कोशिशों और जमीन पर गिरने के बाद वो सांप की पकड़ से छूट पाता है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा – “सांप से खिलवाड़ करने की यही सजा है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – “ये आदमी अपनी जान से खेल रहा था।” वहीं, कई लोगों ने चेतावनी दी कि ऐसे खतरनाक स्टंट कभी ट्राई नहीं करने चाहिए क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकते हैं।

फन फैलाए बैठे नागराज को पानी पिलाने लगा शख्स, कोबरा ने भी घूंट-घूंट पीकर बुझाई प्यास, Viral Video पर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि सांप जैसे विषैले जीवों से दूरी बनाकर रखना ही समझदारी है। वे पलभर में हमला कर सकते हैं और उनकी एक काट जिंदगी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। इंटरनेट पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है। डरावने होने के बावजूद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।