रेलवे ट्रैक को पार करना दंडनीय अपराध है। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। इस तरह की चेतावनी आपने लगभग सभी स्टेशनों पर सुनी होगी लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत होती है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पार कर रहा था लेकिन उसका जूता निकल गया।
रेलवे पटरी पार कर था शख्स, छूट गया जूता
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दो पटरियों के बीच लगे रेलिंग को कूद कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि छलांग लगाने के बाद उसका जूता पटरियों में फंस गया और निकल गया। इसके बाद शख्स जूता लेकर रेलिंग के पास जाकर पहनने लगा और इसी दौरान ट्रेन आ गई।
पहले बचाई जान और फिर जड़ दिए थप्पड़
ट्रेन को आती देखने के बाद भी शख्स पटरी पार करने लगा। हालांकि स्टेशन होने की वजह से ट्रेन की स्पीड कम थी और शख्स की जान बच गई। शख्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक शख्स ने खींच लिया और इसके बाद उसपर थप्पड़ बरसा दिए। यह वीडियो देखने के बाद लोग शख्स की हरकत को मूर्खता करार दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस शख्स ने तो मूर्खता की हदें पार दी, अगर ट्रेन आ रही थी तो रेलिंग के किनारे खड़ा हो जाता।’ एक ने लिखा, ‘उसे अपनी जिन्दगी को लेकर कोई चिंता नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘शायद वह इतना डर गया कि वह समझ ही नहीं पा रहा था कि वो करे तो करे क्या?’ वहीं एक ने लिखा, ‘इस शख्स को पकड़कर जमकर पिटाई कर देनी चाहिए।’
इस वीडियो को @idiotsInCamera नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसे एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस तरह की मूर्खता से अच्छा है कि आप पटरी पार करने की जगह पुल का प्रयोग करें तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि तमाम सुविधाएं होने के बाद भी ये लोग पटरियों को पार करते हैं।
