Emotional Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक पति का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स अपनी पत्नी के लिए रोता नजर आ रहा है, जो लेबर रूम के अंदर है और लेबर पेन में तड़प रही है। वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स फूट-फूटकर रो रहा है और अपनी मां और बहनों को चाइल्ड बर्थ के कॉप्लिकेशन के बारे में बता रहा है। वो बता रहा है कि त्वचा की सात परतों को काटने के बाद बच्चे की डिलीवरी होती है। उसे (पत्नी) कितनी तकलीफ होगी, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।
यूजर्स ने की शख्स की जमकर तारीफ
बता दें कि प्रेग्नेंसी पति और पत्नी दोनों के लिए एक ऐसा टाइम पीरिएड होता है जो या तो उनकी बॉन्डिंग को आगे की लाइफ के लिए एकदम स्ट्रॉन्ग बना देता है या रिश्ते को ताउम्र के लिए खोखला कर देता है। प्रेग्नेंसी के दौरान किया गया हर किसी का व्यवहार, खासकर पति का एक महिला जीवनभर याद रखती है। कुछ पति तो पत्नी का पूरे समय खूब ख्याल रखते हैं, जबकि कुछ पत्नी को उतना समय और केयर नहीं दे पाते जितने की उसको जरूरत होती है। इसका असर आगे की जिंदगी पर दिखता है।
वायरल हो रहा वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर indiawithouthate नाम के हैंडल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है में एक पति का उसकी पत्नी के लिए तड़पना दिखाया गया है। पति को पत्नी की तकलीफ से तकलीफ हो रही है। अपनी पत्नी के लिए शख्स का ऐसा प्यार देख यूजर्स अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने शख्स की जमकर तारीफ की है। साथ ही उसकी पत्नी को भाग्यशाली बताया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं लोगों को कमेंट सेक्शन में मजाक उड़ाते हुए देख सकता हूं… ऐसे लोग कभी नहीं समझ पाएंगे कि सच्चा प्यार क्या होता है…।”
दूसरे यूजर ने कहा,”असली पुरुष जब अपने प्रियजनों के लिए चिंतित होते हैं तो वे रोते हैं, जीत पर वे रोते हैं, अपने दोस्त की मौत का बदला लेने के बाद वे रोते हैं, जिस महिला पर उनका लंबे समय से क्रश था, उससे अस्वीकार होने के बाद वे रोते हैं… या तो वे (पुरुष) छिपाने की कोशिश करते हैं या समाज यह दिखाना नहीं चाहता।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कौन-से व्रत रखने पड़ते हैं, ऐसे पति के लिए जिसके पास इमोशन हो पत्नी के लिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कहां मिलते हैं ऐसे पति, कौन-सा व्रत रखना होता है, कौन-से मंदिर जाना चाहिए??”