वंदे भारत ट्रेन लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियों में है। कभी ट्रेन में यात्रियों को बैठाने गए परिजनों के फंस जाने की खबर सामने आती है तो कभी जानवरों के टकराने से ट्रेन के नुकसान की। अब तिरुपति से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सिगरेट पीने के बाद हंगामा मचने की खबर है। पूरी ट्रेन में अफरा तफरी मच गई, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वंदे भारत ट्रेन में मची भगदड़
मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के टॉयलेट में एक शख्स सिगरेट पीने घुस गया। शख्स ट्रेन के टॉयलेट में सिगरेट का कश ले ही रहा था कि इधर पूरी ट्रेन में हंगामा मच गया। ट्रेन के एडवांस तकनीक ने पैसेंजर को फंसा दिया और उस पर मुसीबत आ गई। दरअसल ट्रेन के टॉयलेट में धुआं उड़ते ही एडवांस तकनीक एक्टिव हो गई और ट्रेन में अलार्म बचाने लगा।
टॉयलेट में सिगरेट पी रहा था शख्स
घटना ट्रेन संख्या 20702 के C 13 कोच में हुई। फायर अलार्म बजते ही फायर एग्टिंगुइशर एक्टिव हो गए और धुएं को बाहर निकालना शुरू कर दिया, जिससे कोच में बैठे यात्री डर गए। ट्रेन के कोच में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने इसकी सूचना इमरजेंसी फोन के जरिये गार्ड को दी। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया।
जांच में पता चला कि एक शख्स टॉयलेट में बैठा हुआ है और सिगरेट पी रहा है। पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने यात्री को हिरासत में ले लिया, बताया गया कि उसके पास कोई टिकट नहीं था। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो में कोच के अंदर एयरोसोल कण और एक टूटी हुई खिड़की दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यात्रियों किस कदर डरे हुए हैं और कोच से निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रेन के कोच में धुंध है। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा डिवीजन के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है और जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।