Viral Instagram Reels: पुरुष किसी भी परिस्थिति में अपनी पसंदीदा औरत को नहीं भूलते। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स जिसे शराब के नशे में पुलिस ने पकड़ा लिया है ने पुलिस के सामने ही अपनी पत्नी को वीडियो कॉल लगाया और उसके लिए गाना गाने लगा।
पत्नी के लिए गाया सैड सॉन्ग
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclasss नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स को पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ लिया है और थाने ले आई है। थाने से उसने पुलिस वालों के सामने ही अपनी को कॉल लगाया और एक सैड सॉन्ग गाकर अपनी परिस्थिति को बताने लगा।
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स पत्नी के लिए गाना गा रहा है, जबकि उसके पीछे खड़े पुलिस जवान उसे ऐसा करते देख मुस्कुरा रहे हैं। संभवतः पत्नी से झगड़े के बाद शख्स ने शराब पी ली होगी। लेकिन जब उसे पुलिस ने पकड़ किया तब उसने पत्नी को कॉल करके मनाने की कोशिश की।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने शख्स की गायकी की तारीफ भी की है। वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “पुलिस वाले भी एन्जॉय कर रहे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “वाह, इसकी आवाज कितनी अच्छी है, यह गाना ही क्यों नहीं गाता।” तीसरे यूजर ने कहा, “शराब पी वो गलत है पर बंदा गाना तो बहुत अच्छा गाता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “पुलिस वाले भी यहीं गाएंगे तुम्हारी पिटाई के बाद, मत रो चुप हो जा, हुआ जो हुआ।”