Snake Viral Video: जहरीले जीव सांप से अनूमन सभी को डर लगता है। सांप को देखते ही हाथ-पांव फूल जाते हैं। लोग भागने को तैयार हो जाते हैं। सांप को हाथ से पकड़ना तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। हालांकि, कई बार सांप से जुड़े ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं। वीडियो को देखकर धड़कनें तेज हो जाती हैं। हमें हैरानी होती है कि ऐसा कैसे हो सकता है।

हरी मिर्चियों की बीच से निकला सांप

इनदिनों इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हरी मिर्चियों के बीच से सांप को भागते हुए देखा जा सकता है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Shahpura_vlogs नाम अकाउंट से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स पॉलीथीन की थैली में भरी हरी मिर्चियों को जमीन पर उढ़ेलता है।

मगरमच्छ का शिकार छीनने पानी में घुस गया शेर, खूंखार जानवरों के बीच ‘युद्ध’ का Viral Video देख यूजर्स हैरान

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि हरी मिर्ची के बीच से कुछ ही पल बाद एक सांप निकलता है और तेजी से खाली जगह की ओर भाग जाता है। वीडियो शाहपुरा सब्जी मंडी का बताया जा रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े किसी भी तथ्य की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 43 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली : सरकारी स्कूल में पत्तों के बीच छिपकर बैठा था विशालकाय अजगर, देखते ही सहमे शिक्षक-बच्चे, खतरनाक रेस्क्यू का Video Viral

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “मिर्ची चखने आया था, पूछ लो तीखी है या फीकी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इससे यह पता चल रहा है कि सब्जी ताजा थी।” तीसरे यूजर ने कहा, “बरसात में मिर्ची के पकोड़े खाने हैं इसे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हे भगवान, यह वीडियो तो बहुत खतरनाक है।”